जिले में 15 हजार 428 नए वोटर पंजीकृत


   हिसार (हरियाणा), राजेन्द्र अग्रवालः   उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ प्रियंका सोनी ने बताया कि जिले के सभी सातों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में 15 हजार 428 नए वोटर पंजीकृत किए गए हैं।
उन्होंने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 1 जनवरी 2022 को आधार तिथि मानते हुए मतदाता सूचियों के विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत 5 जनवरी 2022 को मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन किया गया है। इस कार्यक्रम के दौरान जिले में 15 हजार 428 नए वोटर पंजीकृत हुए हैं। उन्होंने बताया कि आदमपुर विधानसभा क्षेत्र में 1 हजार 764 नए मतदाता पंजीकृत हुए हैं, जिनमें 899 पुरुष मतदाता तथा 865 महिला मतदाता शामिल हैं। इसी प्रकार उकलाना विधानसभा क्षेत्र में 2 हजार 409 मतदाताओं में से 1 हजार 285 पुरुष मतदाता व 1 हजार 124 महिला मतदाता, नारनौंद विधानसभा क्षेत्र में 1 हजार 978 में से 1 हजार 14 पुरुष मतदाता व 964 महिला मतदाता, हांसी विधानसभा क्षेत्र में 2 हजार 659 में से 1 हजार 364 पुरुष व 1 हजार 295 महिला मतदाता शामिल हैं।
उपायुक्त ने बताया कि बरवाला विधानसभा क्षेत्र में 2 हजार 713 मतदाताओं में से 1 हजार 446 पुरुष व 1 हजार 267 महिला मतदाता, हिसार विधानसभा क्षेत्र में 1530 मतदाताओं में से 788 पुरुष व 742 महिला मतदाता तथा नलवा विधानसभा क्षेत्र में 2 हजार 375 में से 1 हजार 222 पुरुष व 1 हजार 153 महिला मतदाता शामिल हैं।