हिसार (हरियाणा), राजेन्द्र अग्रवालः ढंढूर स्थित गौ अभ्यारण्य में वीरवार को महापौर गौतम सरदाना की अध्यक्षता में गौ अभ्यारण्य समिति के सदस्यों व समाजसेवी लोगों की बैठक हुई। बैठक में गौ अभ्यारण्य के सुचारू प्रबंधन पर चर्चा की गई। बैठक में राजेंद्र गावडिया, नरेश सिंघल मंगाली वाले, राकेश अग्रवाल, सत्यप्रकाश राजलीवाला, ललित गोयल, अशोक बंसल, सत्यकाम आर्य, भीम मक्कड, कार्यकारी अधिकारी दीपक गोयल, एक्सईएन संदीप कुमार , डा अजीत कुंडू आदि मौजूद रहे।
महापौर गौतम सरदाना ने बताया कि गौ अभ्यारण्य का प्रबंधन मौजूदा समय में नगर निगम प्रशासन द्वारा किया जा रहा है। गौ अभ्यारण्य को अत्याधुनिक बनाने और सुविधाएं बढ़ाने की दिशा में कार्य किये जाने की जरूरत है। इसको लेकर आज गौ अभ्यारण्य कमेटी के सदस्यों व शहर के समाजसेवियों ने संयुक्त रूप से बैठक की। बैठक में गौ अभ्यारण्य के सुचारू प्रबंधन को लेकर विचार विमर्श किया गया है और विभिन्न विकल्पों पर विचार किया गया है। महापौर ने कहा कि शहर से पूर्ण रूप से बेसहारा पशु मुक्त करना हमारा लक्ष्य है। इसीलिए माननीय मुख्यमंत्री मनोहर लाल के प्रयासों से हिसार में गौ अभ्यारण्य का निर्माण किया गया है। अब समाजसेवी संस्थाओं के सहयोग से गौ अभ्यारण्य की व्यवस्थाओं में बदलाव किया जाएगा और शहर को बेसहारा पशु मुक्त किया जाएगा।
समाजसेवी राजेंद्र गावडिया ने कहा कि गौ अभ्यारण्य में बेसहारा पशुओं को रखने की जगह की कोई कमी नहीं है। गौ अभ्यारण्य के सुचारू प्रबंधन को लेकर मेरा पूर्ण सहयोग रहेगा। गोसेवा से बड़ी कोई सेवा नहीं होती है।