हिसार (हरियाणा), राजेन्द्र अग्रवालः देश के तीन राष्ट्रीय अवकाशो में से एक गणतंत्र दिवस को पूरे देश में बड़े ही हषोल्लास से मनाया जाता है। अग्रवाल वैश्य समाज हिसार विधानसभा महासचिव ललित बंसल ने गणतंत्र दिवस को बड़े उत्साह के साथ मनाया व बताया की देश को एक स्वतंत्र गणराज्य व देश में कानून व्यवस्था सुचारू रूप से लागू करने के लिए आज के ही दिन 26 जनवरी 1950 को भारत का सविधान लागू किया गया था। ललित बंसल ने बताया की देश के प्रत्येक शहीद को नमन कर गणतंत्र दिवस को मनाया जाता है। गणतंत्र दिवस के अवसर पर हम उन तमाम शहीदों व महापुरुषों को याद किया जाता है जिन्होंने देश की स्वतंत्रता के लिए, हमारे लिए अपनी जान न्योछावर कर दी। ललित बंसल ने देश के प्रत्येक युवा से आह्वान किया है देश के प्रत्येक युवा को इस महापुरुषों के जीवन से प्रेरणा लेनी व एक प्रण लेना चाहिए की दोबारा कभी अपने देश को गुलामी की जंजीरों में बांधने नहीं देंगे। राजेन्द्र अग्रवाल ने अपने सम्बोधन में कहा हमें महापुरुषों के बलिदान को व्यर्थ नहीं जाने देना चाहिए व अपने कर्तव्य की पालना करते हुए देश की सुरक्षा के लिए हर समय तैयार रहना होगा। तभी देश व समाज सुरक्षित रह सकता है।