जाला सिटी, मुंद्रा ( कच्छ ), ऋतुराजसिंह : कच्छ के मुंद्रा तेहसिल में पोस्ट ऑफिस के स्टाफ द्वारा सामान्य पब्लिक के साथ दुर्व्यवहार किया जाता है। सामान्य नागरिक के साथ बड़ी ही ऊची आवाज और बेशर्मी के साथ बोला जाता है। सामान्य जनता अपने पोस्ट ऑफिस के काम ले सिलसिले आते है। और उनके साथ ऐसा व्यवहार किया जाता है की जानो वो पोस्ट ऑफिस के स्टाफ की नीचे काम करते है ।
अगर पोस्ट ऑफिस में कोई चीज है मानो की गम लगाने नी बोटल । स्टेपलर यदि आपने लिया तो मानो की आप चोरी कर रहे हो ऐसा व्यवहार किया जाता है। और तो और पोस्ट ऑफिस में कही पे भी ऐसा बोर्ड नही मारा गया है की कोई भी चीज को हाथ लगाने से पहले आप को स्टाफ की परमिशन लेनी पड़ेगी। और मानलो अगर किसीने कुछ लिया भी इस्तीमाल करने के लिए तो वो जरूरत होगी तोहि लेगा। और अगर स्टाफ वाले को ऐसे कोई चीज रखनी ही नहीं ही तो बाहर क्यों रखते है ।
और पोस्ट ऑफिस का कोई भी मेम्बर नाक ऊपर मास्क लगता नहीं है। और जो बाहर से आता है उनके ऊपर ऐसा व्यवहार करते है की मानो उसके कारण ही कोरोना फैलता हो।
आम नागरिक के साथ हुई परेशानी को स्टाफ का कोई भी आदमी सुनता नहीं है।