उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने अनाज मंडी परिसर आयोजित कार्यक्रम में शिरकत की


   हिसार (हरियाणा), राजेन्द्र अग्रवालः  उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने मंगलवार को स्थानीय अनाज मंडी परिसर स्थित महाराजा अग्रसेन पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत की। कार्यक्रम में विभिन्न संगठनों एवं संस्थाओं ने उप मुख्यमंत्री को शॉल एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। उपमुख्यमंत्री ने अनाज मंडी के प्रधान छबीलदास केडिया द्वारा प्रस्तुत किए गए मांग पत्र की सभी मांगों को स्वीकृत करते हुए अनाज मंडी में सडक़ों की मरम्मत करवाने, सफाई व्यवस्था, सीवरेज व्यवस्था व अन्य कार्य जल्द से जल्द करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने अनाज मंडी में ट्रस्ट के हॉस्पिटल में संसाधनों का समुचित प्रबंध करने के लिए 11 लाख  रुपए की धनराशि देने की भी घोषणा की। इस अवसर पर अपने संबोधन में उप-मुख्यमंत्री ने कहा कि सूखा राहत एवं बाढ़ नियंत्रण बोर्ड की बैठक में बरवाला कस्बे के लिए 25 करोड़ रूपए की धनराशि स्वीकृत की गई है। उक्त धनराशि से विभिन्न कार्य करवाए जाएंगे, जिससे बरवाला कस्बे के नागरिकों को जलभराव से होने वाली परेशानी से निजात मिलेगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश के विभिन्न राज्य मार्गों को जोडऩे की योजना बना रही है। कार्यक्रम में पहुंचने पर मेयर गौतम सरदाना ने उप मुख्यमंत्री का स्वागत किया। इस अवसर पर श्रम एवं रोजगार राज्य मंत्री अनूप धानक, बरवाला से विधायक जोगीराम सिहाग, ऑटो मार्केट के प्रधान बंटी गोयल, कटला रामलीला कमेटी के प्रधान सुरेंद्र लाहोरिया, अनाज मंडी प्रधान छबीलदास केडिया, प्रवीण केडिया सहित अनेक पार्टी पदाधिकारी एवं गणमान्य नागरिक भी उपस्थित थे।