हिसार (हरियाणा), राजेन्द्र अग्रवालः उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने मंगलवार को हिसार के महाराजा अग्रसेन हवाई अड्डे के द्वितीय चरण के कार्यों की प्रगति तथा तृतीय चरण के प्रस्तावित कार्यों की समीक्षा को लेकर संबंधित विभागों के अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में सिविल एविएशन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव सुधीर राजपाल हरियाणा स्टेट इंडस्ट्रियल एंड इन्फ्राट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन के एमडी विकास गुप्ता, हिसार की उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी तथा डीआईजी बलवान सिंह राणा भी उपस्थित थे। बैठक में उप-मुख्यमंत्री ने लोक निर्माण, सिंचाई, नागरिक उड्डयन, नगर निगम, दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम, विद्युत प्रसारण निगम, जीएलएफ, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी, हरेड़ा व अन्य विभागों के अधिकारियों से हवाई अड्डा के निर्माण कार्यों में और अधिक तेजी लाने की हिदायत देते हुए कहा कि सभी विभाग हवाई अड्डे को अंतरराष्ट्रीय स्तर के इंटीग्रेटेड एविएशन हब के रूप में विकसित करने की दिशा में अपने-अपने कार्यो को निर्धारित समय-सीमा में पूरी गंभीरता से पूरा करें। उन्होंने इंटीग्रेटेड एविएशन हब तथा मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर परियोजना के लिए जीएलएफ हिसार से सिविल एविएशन विभाग को भूमि के हस्तांतरण, एयरपोर्ट तथा औद्योगिक क्षेत्र के सीएलयू हेतु ऑनलाइन एप्लीकेशन, हवाई अड्डे की एनवायरमेंट क्लीयरेंस में संशोधन, राणा माइनर की शिफ्टिंग, हवाई अड्डे के लिए हस्तांतरित की गई जीएलएफ तथा थर्ड बटालियन की भूमि पर बने भवनों के इस्तेमाल, हवाई अड्डे के लिए जलापूर्ति, ड्रेनेज तथा सीवरेज सिस्टम संबंधी कार्य, पर्याप्त बिजली आपूर्ति, तीन हाईटेंशन वायर की शिफ्टिंग, 33 केवी के इंडिपेंडेंट सब स्टेशन का निर्माण, एनएच 9 नजदीक मिर्जापुर जंक्शन पर क्लोवर कनेक्टिविटी, कैट-2 लाइटिंग सिस्टम की प्रशासनिक अनुमति, हवाई अड्डे की बाउंड्री वाल तथा चैन लिंक फेंसिंग संबंधी कार्य, बरवाला व धांसू रोड के डायवर्जन संबंधी कार्य, चिल्ड्रन ऑब्जर्वेशन होम के डिमोलिशन, टर्मिनल तथा अन्य संबंधित भवनों की फाइनल ड्राइंग, आईएमडी एग्रीमेंट परियोजनाओं के क्रियान्वयन और उनके विकास हेतु सिविल एवियशन विभाग के अंतर्गत कंपनी का निर्माण, बीपीसीएल गैस बॉटलिंग प्लांट की शिफ्टिंग, 3 वाटर सप्लाई चैनल्स की शिफ्टिंग, फेस 2 के विभिन्न कार्यों हेतु डायरेक्टर जनरल सिविल एविएशन के साथ तालमेल तथा एयरपोर्ट पर सोलर पार्क विकसित करने आदि विषयों पर अधिकारियों से क्रमवार रिपोर्ट ली। इस अवसर पर उन्होंने मौके पर जाकर स्वयं एक-एक कार्य का जायजा लिया। हवाई अड्डा परिसर में जहाज खड़े करने के लिए बनाए गए हैंगर का दौरा करते हुए उन्होंने जरूरी हिदायत दी। उप-मुख्यमंत्री ने अतिरिक्त हैंगर बनाए जाने के भी निर्देश दिए।
इस अवसर पर कैप्टन राजेश प्रताप सिंह, प्रोजेक्ट डायरेक्टर ग्रुप कैप्टेन एएस गिल, ऑपरेशन मैनेजर दलजीत सिंह, हवाई अड्डा निदेशक विंग कमांडर एसएस बुधवार, प्रोटोकॉल अधिकारी सतपाल आर्य सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।