नशे से बचें, अपने साथ कई बीमारियां व बुराइयां लाता नशा : डा. दलबीर सैनी


     हिसार, राजेन्द्र अग्रवालः  जिला समाज कल्याण अधिकारी डा. दलबीर सिंह सैनी ने कहा है कि व्यक्ति को नशे की आदत से दूर रहना चाहिए। नशा केवल एक बीमारी नहीं बल्कि अपने साथ कई बीमारियां व सामाजिक बुराइयां लेकर आता है।
डा. दलबीर सिंह सैनी आजाद नगर में सामाजिक संस्था ‘कोशिश एक आशा’ की ओर से लगाए गए जागरूकता कैंप में आए हुए लोगों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि नशा एक बीमारी नहीं बल्कि कई बीमारियों की जड़ है। शुरू में तो कोई युवा या व्यक्ति इसे शौकिया तौर पर शुरू करता है लेकिन धीरे-धीरे नशा उसकी आदत बन जाती है। नशे के बिना वह रह नहीं पाता तो यहीं से शुरू होती है अन्य बीमारियों की शुरूआत। ऐसे अनेक मामले सामने आ रहे हैं जिनमें सामने आता है कि नशे की पूर्ति के लिए किसी ने चोरी की, किसी ने डकैती की तो किसी ने कुछ किया। किसी बड़े अपराध में पकड़े जाने पर जब पूछताछ होती है तो यह सामने आता है कि वह नशे का आदी है और नशे के लिए अपराध करना शुरू कर दिया।
डा. दलबीर सैनी ने युवा वर्ग में बढ़ती जा रही नशे की प्रवृति पर चिंता जताई और कहा कि नशे की जकड़ में आकर युवा वर्ग अपना भविष्य व स्वास्थ्य समाप्त न करें। युवा वर्ग को तो नशे की समाप्ति के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभानी चाहिए और नशे की जकड़ में आए लोगों को नशे की प्रवृति से बाहर निकालने में अपना सहयोग देना चाहिए। उन्होंने कहा कि नशे से व्यक्ति को तन, मन व धन की हानि तो होती ही है बल्कि उसकी सामाजिक प्रतिष्ठा भी समाप्त हो जाती है। सामाजिक तौर पर हर कोई उससे घृणा करने लगता है और उसकी छवि एक नशेड़ी की बन जाती है। डा. दलबीर सैनी ने सामाजिक संस्था ‘कोशिश एक आशा’ की ओर से लंबे समय से चलाए जा रहे नशा विरोधी अभियान की सराहना की और संस्था पदाधिकारियों से अपील की कि वे इस अभियान को गांव स्तर पर चलाए ताकि हमारा समाज नशामुक्त हो सके।
इस अवसर पर संस्था पदाधिकारियों ने डा. दलबीर सैनी का कार्यक्रम में पहुंचने पर स्वागत किया और बताया कि संस्था पिछले दो वर्ष से नशा विरोधी मुहिम चला रही है। कोरोना नियमों के चलते फिलहाल छोटे कार्यक्रम किये जा रहे हैं लेकिन अभियान लगातार जारी रहेगा। संस्था प्रधान आर. बैनीवाल, महासचिव बीडी शर्मा, उप प्रधान जोगेन्द्र सिंह, खजांची नेहा, सचिव कुलदीप सिंह एवं सह सचिव महेन्द्र सिंह ने आए हुए लोगों व युवाओं को नशे के दुष्प्रभावों की जानकारी दी। इसके साथ ही संस्था पदाधिकारियों ने बताया कि कोरोना काल के चलते विभिन्न क्षेत्रों में मास्क, सेनेटाइजर व जरूरतमंदों को दवाइयां भी वितरित की जा रही है।