हिसार, राजेन्द्र अग्रवालः उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी ने सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग के अधिकारियों को जिले के ऐसे गांवों की विस्तृत कार्य योजना का आकलन तैयार करने निर्देश दिए है, जहां ज्यादा जलभराव होता है। सोमवार को मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में वीसी के माध्यम से आयोजित हरियाणा राज्य सूखा राहत एवं बाढ़ नियंत्रण बोर्ड की बैठक के उपरांत उन्होंने अधिकारियों को जलभराव वाले गांवों में पानी को योजनाबद्ध ढंग से ड्रेन/नहरों में डाले जाने को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं।
उपायुक्त ने सिंचाई विभाग के कार्यकारी अभियंता संदीप माथुर को निर्देश दिए कि जिले के जिन गांवों का भू-जल स्तर ऊंचा है, उन गांवों में सबमर्सिबल पंप स्थापित किये जाएं, ताकि इनके माध्यम से ड्रेन/नहर में पानी डाला जा सके। उन्होंने अधिकारियों को ग्रामीण क्षेत्रों में जोहड़ों/तालाबों की समय-समय पर खुदवाई करने के भी निर्देश दिए, ताकि अधिक बारिश होने की स्थिति में पानी की निकासी जल्द हो सके।
इस अवसर पर जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षक अभियंता टीआर पंवार, सिंचाई विभाग के कार्यकारी अभियंता नीरज भारद्वाज, डीएस ढिल्लो, एसडीओ राकेश कुमार साहू, जेई प्रवीण कुमार, प्रदीप सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।