हिसार, राजेन्द्र अग्रवालः बरवाला मे बिजेंद्र कपूर जिला अध्यक्ष कांग्रेस सेवा दल की अध्यक्षता में जननायक कर्पूरी ठाकुर जयंती बड़ी धूमधाम से मनाई गई । इस अवसर पर बरवाला से कांग्रेस प्रत्याशी रहे भूपेंद्र गंगवा ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की । भूपेंद्र गंगवा ने जननायक कर्पूरी ठाकुर को देश के पिछड़ों का मसीहा बताया । उन्होंने बताया कि जननायक कर्पूरी ठाकुर एक स्वतंत्रता सेनानी , शिक्षक , राजनीतिज्ञ तथा बिहार राज्य के दूसरे उपमुख्यमंत्री और दो बार मुख्यमंत्री रह चुके हैं । वे सरल और सरस ह्रदय के राजनेता माने जाते थे । सामाजिक रूप से पिछड़े किंतु सेवा भाव के महान लक्ष्य को चरितार्थ करती नाई जाति में जन्म लेने वाले इस महानायक ने राजनीति को भी जनसेवा की भावना के साथ जिया । उनकी सेवा भावना के कारण ही उन्हें जननायक कहा जाता था । वह सदा गरीबों के अधिकार के लिए लड़ते रहे । मुख्यमंत्री रहते हुए उन्होंने पिछड़ों को 27% आरक्षण दिलवाने का काम किया । उनका जीवन लोगों के लिए आदर्श से कम नहीं है । मौजूदा भाजपा सरकार पिछड़ों के आरक्षण को खत्म करने पर तुली हुई है । इस अवसर पर विजेंद्र कपूर ने बताया कि बैकवर्ड समाज को लेकर कर्पूरी ठाकुर जी की सोच हमेशा समाज के लोगों के लिए आदर्श का काम करेगी। इस अवसर पर हवा सिंह जांगड़ा पूर्व जिला अध्यक्ष बैकवर्ड सेल , राजेंद्र शर्मा खरक पुनिया , सुखदेव मोर , सतीश जांगड़ा , सुभाष , होशियार सिंह सिवाच , नवीन , श्यामसुंदर , मोहनलाल , सुखदेव जांगड़ा , सतवीर वर्मा ढाणी गारण , धीरू खटाना, अजय जुगलान , धर्मपाल ,रामफल शिल्ले आदि मौजूद रहे ।