हरियाणा के सभी जिलों में जन जागरण अभियान के तहत समन्वय समिति का गठन शीघ्र : योगेन्द्र नाथ

  हिसार, राजेन्द्र अग्रवालः  कांग्रेस कार्यसमिति सदस्य कुलदीप बिश्नोई द्वारा पूरे प्रदेश में चलाए जाने वाले जन जागरण अभियान की रूपरेखा के लिए गठित समन्वय समिति की बैठक आज समिति के प्रधान योगेन्द्रनाथ मल्होत्रा की अध्यक्षता मेे स्थानीय रेवाली रेस्टोरेंट में आयोजित हुई। बैठक के उपरांत पत्रकारों से बातचीत करते हुए योगेन्द्र नाथ मल्होत्रा ने बताया कि बैठक में हरियाणा के सभी 23 जिलों में समन्वय समिति का विस्तार किया जाएगा और जिला स्तर पर भी सब कमेटियों का जल्द ही गठन किया जाएगा। ये कमेटियों चौ. कुलदीप बिश्नोई एवं कांग्रेस पार्टी के कार्यक्रमों के सफल आयोजन के लिए कार्य करेंगी। उन्होंने कहा कि आज प्रदेश की जनता भाजपा-जजपा गठबंधन सरकार की नीतियों से तंग आ चुकी हैं और कांग्रेस पार्टी की ओर उम्मीद भरी नजरों से देख रही है। कांग्रेस पार्टी की हरियाणा में 2005 वाली लहर बनाने के लिए कुलदीप बिश्नोई प्रदेश भर में जन जागरण अभियान शुरू करेंगे। इस अभियान का एकमात्र उद्देश्य सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रिंयका गांधी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाना और राज्य से जनविरोधी भाजपा गठबंधन सरकार को उखाड़ फैंकना है। उन्होंने कहा कि पिछले लंबे समय से प्रदेश भर से चौ. भजनलाल एवं कुलदीप बिश्नोई के संघर्ष के साथियों की ओर से पुरजोर मांग की जा रही थी कि कुलदीप बिश्नोई ने पूरे राज्य का दौरा करें, ताकि कांग्रेस पार्टी के प्रति हर आम जनमानस का विश्वास और ज्यादा मजबूत हो सके। योगेन्द्र नाथ मल्होत्रा ने बताया कि आज की बैठक में समन्वय समिति के सभी सदस्यों ने चौ. कुलदीप बिश्नोई का समिति के गठन के लिए आभार जताया। बैठक में जन जागरण अभियान की रूपरेखा बनाई गई तथा प्रस्ताव पास करके कुलदीप बिश्नोई के पास भेजा गया है, जिस पर अंतिम निर्णय वे लेंगे। इसके अलावा हर जिला स्तर पर सब कमेटियां गठित की जाएंगी, जिनमें कार्यकर्ताओं को शामिल किया जाएगा जो कांग्रेस की मजबूती के लिए तथा कुलदीप बिश्नोई के कार्यक्रमों सफल आयोजन के लिए कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि राज्य में हर वर्ग गठबंधन सरकार से प्रताडि़त है, परंतु कोई भी पार्टी राज्य में जनता की आवाज उठाने में पूरी तरह से सफल नहीं हो रही है। चौ. कुलदीप बिश्नोई के नेतृत्व में प्रदेश भर में कांग्रेस कार्यकर्ता राहुल गांधी की आवाज बनेंगे और कांग्रेस को हर आम जनमानस तक लेकर जाएंगे। इस अवसर पर रणधीर पनिहार, कमल सिंह, विनोद निर्मल, पवन शाहपुर, बाबा बलदेव, सुरेश शर्मा, रविन्द्र रावल, अलोक महता, इसराम खान, आजाद भडाणा, सुरेन्द्र परमार, निहाल सिंह मताना, रणजीत कौशिक, प्रमोद सिंह पुरिया, राजकुमार बराड़ा, दीपक छाबड़ा, पदम सरोत, संजय बावल आदि उपस्थित थे।