जौनपुर, रिपोर्टर अनिल कुमार: स्वर्गीय सूर्य नारायण त्रिपाठी पूर्व सांख्यिकी अधिकारी के 20 वीं पुण्यतिथि पर दो सौ कंबल वितरित किया गया निर्बल असहाय निराश्रित लोगों के बीच ,आज लायंस क्लब सूरज के बैनर तले स्वर्गीय श्री नारायण त्रिपाठी पूर्व संघ की अधिकारी के पुण्यतिथि पर जौनपुर क्लब में संपादित किया गया जिस के मुख्य अतिथि अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व राम प्रकाश जी एवं विशिष्ट अतिथि अनिल कुमार अग्निहोत्री नगर मजिस्ट्रेट जौनपुर रहे स्मृति शेष तू नारायण त्रिपाठी के गेस्ट पुत्र श्री अरविंद त्रिपाठी निर्देशक नागरिक विमानन एवं उड्डयन गुजरात द्वारा स्वर्गी त्रिपाठी जी के जीवन के मूल्य आदर्शों पर प्रकाश डालते हुए प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष जी उनके पुण्यतिथि पर कंबल वितरित करते हुए कहा की जीवन का परम सत्य है मृत्यु और जीवन काल में व्यक्ति को कुछ ऐसे तारे अवश्य करना चाहिए जो अन्य जनमानस को भी लाभान्वित कर सके श्री त्रिपाठी ने बताया इस वर्ष भी निर्मल असहाय निर्बल असहाय निराश चित्र वर्ग में 200 लाभार्थियों को कंबल वितरण किया गया और यह कार्यक्रम प्रतिवर्ष हम सभी करते रहेंगे कलेक्ट्रेट बार एसोसिएशन के महामंत्री श्री आनंद मिश्रा जी रेड क्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष मनोज सिंह वक्त लायंस क्लब जौनपुर के अध्यक्ष नसीम अख्तर सचिव आनंद स्वरूप साहू पूर्व अध्यक्ष अरुण सिंह पूर्व अध्यक्ष संतोष मौर्य जी पूर्व अध्यक्ष राजेश खत्री जी वरिष्ठ अधिवक्ता संजय उपाध्याय लोगों ने अपने-अपने विचार प्रस्तुत किए मुख्य अतिथि महोदय ने कहानियां जीवन कहा कि यह जीवन नश्वर है व्यक्ति को अपने जीवन में धार्मिक मांगलिक दान पूर्ण जैसे अध्यात्मिक कार्य को अवश्य करना चाहिए व्यक्ति के कीर्ति को याद रखा जाता है उन्होंने कहा कि हम ऐसे कार्यों के लिए सदैव तत्पर रहते हैं जो निर्मल असहाय लोगों का सहयोग एवं मदद करते हैं एयर के ऐसे कार्यक्रमों में मदद करने के लिए तत्पर हूं और रहूंगा कार्यक्रम के अंत में आशीष त्रिपाठी वरिष्ठ सहायक जिला अधिकारी कार्यालय द्वारा सभी को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए सभी की उपस्थिति हेतु आभार प्रकट किया विपिन सिंह बृजमोहन शुक्ला रजनीश शुक्ला अमर उजाला के ब्यूरो चीफ अंकुर शुक्ला डॉ राजवीर सिंह जौनपुर क्लब के खेल सचिव डॉ एसके श्रीवास्तव रामचंद्र मिश्र आबकारी निरीक्षक भीम तिवारी जितेंद्र कुमार मौर्य उद्धव प्रसाद द्विवेदी सभासद कृष्ण कुमार यादव प्रमोद सिंह सहित अन्य गणमान्य लोगों की उपस्थिति रही।