पठानकोट, संजय पुरी : जिला पुलिस प्रमुख सुरिन्द्र लांबा के दिशा निर्देशानुसार आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर व शहर में अमन शांति को कायम रखने के उद्देश्य से एंटी नॉरकोटिक्स सैल के डी.एस.पी सतपाल सिंह के नेतृत्व में पंजाब पुलिस, एन.एस.जी कमांडों व पैरामिलट्री फोर्स ने संयुक्त रूप में क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला। उक्त फ्लैग मार्च न्यू बस टर्मिनल से शुरु होकर रेलवे रोड़, गुरदासपुर रोड़, बाल्मीकि चांैक, गांधी चौंक, पीर बाबा चौंक, सुंदरनगर, सैनगढ़ से होता हुआ ढांगू रोड़ में समाप्त हुआ। इस दौरान थाना डिवीजन नं: 1 व 2 के थाना प्रभारी तथा ट्रैफिक प्रभारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। जानकारी देते हुए डी.एस.पी सतपाल सिंह ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनावों को सफलतापूर्वक संपन्न करवाने एवं शहर में अमन शांति कायम रखने के उद्देश्य से उक्त फ्लैग मार्च निकाला गया है ताकि क्षेत्र में शांति बनी रह सके और कोई भी असामाजिक तत्व किसी प्रकार की वारदात को भी अंजाम न दे सके। उन्होंने लोगों से भी अपील करते हुए कहा कि यदि उन्हें अपने आसपास कोई भी संदिग्ध गतिविधि एवं लावारिस सामान दिखाई देता है तो वह तुरंत पुलिस को सूचित करें ताकि उस पर कार्रवाई अमल में लाई जा सके। उन्होंने कहा कि पुलिस जनता के जानमाल की सुरक्षा हेतु पूरी तरह से मुस्तैद है और लोगों के सहयोग से ही असामाजिक तत्वों पर नुकेल कसी जा सकती है।