शहरी स्थानीय निकाय मंत्री ने जनसमस्याओं को सुनकर अधिकारियों को शीघ्र निराकरण के निर्देश दिये

 हिसार, राजेन्द्र अग्रवालः   शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डॉ कमल गुप्ता ने अधिकारियों को जन समस्याओं का निराकरण प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र करने के निर्देश दिए हैं।
वे रविवार को स्थानीय लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में लोगों को समस्याओं को सुन रहे थे। शहर के विभिन्न संगठनों एवं संस्थाओं ने शहरी स्थानीय निकाय मंत्री बनाए जाने पर डॉ कमल गुप्ता का नागरिक अभिनंदन भी किया। डॉ कमल गुप्ता ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा प्रदेश के लोगों के कल्याणार्थ विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों को प्रभावशाली ढंग से लागू किया गया है। सरकार सबका साथ-सबका विकास को आधार मानकर योजनाबद्ध ढंग से कार्य कर रही है। लोगों को पर्याप्त मात्रा में पेयजल, बिजली आपूर्ति, स्वास्थ्य सेवाएं, शैक्षणिक सुविधाएं मुहैया करवाने के लिए कारगर कदम उठाए जा रहे हैं।
शहरी स्थानीय निकाय मंत्री ने कहा कि शहर में लोगों की प्राथमिकताओं को मद्देनजर रखते हुए विकास कार्य करवाए जाएंगे। शहर को साफ-सुथरा बनाने के लिए जनप्रतिनिधियों, सामाजिक संगठनों, स्वयं सेवी संस्थाओं तथा आम नागरिकों का भी सहयोग लिया जाएगा। डॉ कमल गुप्ता का भाजपा के उपाध्यक्ष कृष्ण बिश्नोई के नेतृत्व में बिश्नोई समाज के पृथ्वी सिंह बिश्नोई, अनिल पूनिया, कृष्ण बांधू, जगदीश गोदारा, डॉ सुरेंद्र बिश्रोई ने नागरिक अभिनंदन किया।
इस अवसर पर नरेश सिंगल, दीनदयाल गोरखपूरिया, राजेश सिंगल, छबीलदास केडिया, पार्षद सतीश सुरलिया, प्रवीण केडिया, जयंत अहुजा, विनोद दलाल, प्रवेश वधवा सहित अनेक भाजपा पदाधिकारी एवं गणमान्य नागरिक भी उपस्थित थे।