तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा का नारा देश की क्रांति का सबसे बड़ा माध्यम: डॉ कमल गुप्ता


      हिसार, राजेन्द्र अग्रवालः शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डॉ कमल गुप्ता ने तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा के नारे को देश में क्रांति की अलख जगाने का सबसे बड़ा माध्यम बताते हुए कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस का यह कथन आज भी युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत है। वे रविवार को देशभर में मनाए जा रहे पराक्रम दिवस की कड़ी में स्थानीय अग्रसेन कॉलोनी के तिकोना पार्क में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125 वीं जयंती समारोह के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम के प्रारंभ में नेताजी सुभाष चंद्र बोस के चित्र पर माल्यार्पण किया गया। शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डॉ कमल गुप्ता ने उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए कहा कि नेताजी और उनके जैसे अनेक वीर सपूतों ने भारत माता को आजाद कराने के लिए अंग्रेजों से संघर्ष किया, उसी की बदौलत ही हम आज आजादी की खुली हवा में सांस ले रहे हैं। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि हमारे बच्चों को अपने इतिहास के बारे में सही जानकारी प्राप्त होनी चाहिए। उन्हें यह पता होना चाहिए कि हमारे वीर सपूतों के बलिदान और उनके अदम्य साहस के कारण से ही हमने आजादी हासिल की है। डॉक्टर कमल गुप्ता ने कहा कि आजादी के बाद की स्थापित सरकार के ढुलमुल रवैय के चलते हमारी लाखों एकड़ भूमि चीन और पाकिस्तान ने दबा ली, लेकिन अब हमारे देश का यह सौभाग्य है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मजबूत नेतृत्व के चलते पड़ोसी देश हम पर आंख नहीं उठा सकते। उन्होंने कहा कि पूर्व सरकारों ने देश में दो प्रधान, दो निशान और दो संविधान जैसी विकृत मानसिकता को बढ़ावा दिया, जिसे वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नेतृत्व वाली सरकार ने ऐतिहासिक निर्णय लेकर समाप्त कर दिया। धारा 370 की समाप्ति से एक भारत अखंड भारत का स्वपन साकार हुआ है। कैबिनेट मंत्री डॉ कमल गुप्ता ने अग्रवाल कालोनी स्थित तिकोना पार्क के रखरखाव हेतु एक लाख रुपए की राशि अपने स्वेच्छिक कोटे से अनुदान के रूप में दी। कार्यक्रम में मंच संचालन मंडल महामंत्री दीपक गोयल व गगन शर्मा ने किया।