नक्शे के विपरीत घर का निर्माण कर रहे हैं सीनियर डिप्टी मेयर पड़ोसी के मकान में आई दरारें, नगर निगम आयुक्त को दी शिकायत


  हिसार, राजेन्द्र अग्रवालः शहर में अवैध निर्माण रोकने की जिम्मेदारी संभालने वालों में शामिल नगर निगम के सीनियर डिप्टी मेयर खुद अपने घर का निर्माण विभागीय नियमों को ताक पर रखकर कर रहे हैं। इन्होंने नक्शे के विपरीत जाकर एक फ्लोर का निर्माण करवा लिया है और दूसरे फ्लोर का लैंटर डालने की तैयारी चल रही है।
     यह आरोप सीनियर डिप्टी मेयर के पड़ोसी रामअवतार सैनी ने नगर निगम आयुक्त को दी लिखित शिकायत में लगाए हैं। नगर निगम आयुक्त को दी शिकायत में रामअवतार सैनी नगर निगम के सीनियर डिप्टी मेयर अनिल सैनी अपने भाई भाजपा नेता रवि सैनी के साथ मिलकर अपने घर के समीप सैनियान मोहल्ला में एक मकान खरीदा है। उक्त मकान के बाहर पुराने समय से एक सरकारी चबूतरा था, जिसकी विभाग की पुरानी सर्वे रिपोर्ट से भी पुष्टि की जा सकती है, को दोनों भाइयों ने मिलकर तोड़ दिया।
     अब दोनों भाइयों ने मिलकर अपना पुराना मकान व खरीदा गया मकान तोड़ दिया है और इस पर निर्माण कार्य शुरू कर दिया है। यह निर्माण कार्य विभागीय नियमों के खिलाफ हो रहा है। इन्होंने या तो नगर निगम से नक्शा पास नहीं करवाया है और यदि करवाया है तो नक्शे के अनुसार मकान का निर्माण नहीं कर रहे हैं।

इनके द्वारा किए जा रहे अवैध निर्माण के कारण मेरे खुद के मकान में दरारें भी आ गई है और कई जगह से क्षतिग्रस्त हो गया है। इस अवैध निर्माण को रोकने के लिए मैंने सीनियर डिप्टी मेयर अनिल सैनी से बात की तो उन्होंने कहा कि हम अवैध निर्माण करेंगे, तुझे जो करना है, जहां शिकायत करनी है, करके देख लो, मैं नगर निगम का सीनियर डिप्टी मेयर हूं और निगम के चपरासी से लेकर आयुक्त कि मेरे नीचे हैं। तेरी शिकायत पर कोई सुनवाई नहीं होने दूंगा। ज्यादा परेशान करेगा तो तुझे दुनिया से उठवा दूंगा।

रामअवतार सैनी ने बताया कि अनिल सैनी ने यह भी कहा कि हमारी राजनीतिक पहुंच और ताकत का तुझे पता नहीं है, तू हमारी ताकत का अंदाजा भी नहीं लगा सकता।

रामअवतार सैनी ने बताया कि दोनों भाइयों ने अवैध रूप से पहले फ्लोर का निर्माण कर लिया है और दूसरे फ्लोर पर अवैध निर्माण का लैंटर डालने की तैयारी कर ली है और इसके लिए शेट्रिंग भी सेट कर दी है। यदि इस अवैध निर्माण को रुकवाया नहीं गया तो संभवतया रविवार को वे लेंटर भी डाल देंगे।