इंडिया गेट पर नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की प्रतिमा लगने से जनता में जागृत होगी देशभक्ति की भावना : कैप्टन भूपेन्द्र


      हिसार, राजेन्द्र अग्रवालः  भाजपा के जिला अध्यक्ष कैप्टन भूपेन्द्र, वीरचक्र ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की उस घोषणा का स्वागत किया है, जिसमें उन्होंने इंडिया गेट पर नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की प्रतिमा लगवाने की बात कही है। उन्होंने कहा कि इससे देश के जन-जन में देशभक्ति की भावना व नेताजी के प्रति श्रद्धा जागृत होगी।
कैप्टन भूपेन्द्र, वीरचक्र पार्टी के जिला कार्यालय में पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से 23 जनवरी को नेताजी जयंती पर होने वाले कार्यक्रम बारे बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने ऐसी घोषणा करके नेताजी के प्रति अपनी श्रद्धा का परिचय दिया है, जिसका हर भारतवासी कायल है। उन्होंने कहा कि देश की आजादी के लिए आईएनए के 25 हजार जवानों ने नेताजी के कहने पर अपने प्राण न्यौछावर कर दिए थे। उन्हीं की याद में प्रधानमंत्री ने इंडिया गेट पर नेताजी की प्रतिमा लगवाने का निर्णय लिया है।
भाजपा जिला अध्यक्ष ने 23 जनवरी को जिले में नेताजी जयंती पर होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की और बताया कि जिले में 417 स्थानों पर पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता नेताजी को याद करेंगे और आजादी का तराना गाकर उन्हें श्रद्धांजलि देंगे। कार्यक्रम का शुभारंभ हिसार में नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ होगा। इसके बाद जहां-जहां भी नेताजी की प्रतिमा लगी है, उन पर माल्यार्पण करके कार्यक्रम को आगे बढ़ाया जाएगा। उन्होंने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के तहत भाजपा की ओर से नेताजी जयंती पर यह कार्यक्रम किया जा रहा है ताकि हर जन को नेताजी सुभाष चन्द्र बोस सहित जाने-अनजाने क्रांतिकारियों व शहीदों बारे जानकारी मिल सकें।