गणतंत्र दिवस पर नेता जी सुभाष चंद्र बोस के जीवन से संबंधित झांकी अथवा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।


       हिसार, राजेन्द्र अग्रवालः   हरियाणा में इस बार गणतंत्र दिवस के अवसर पर 26 जनवरी 2022 को आयोजित कार्यक्रमों में नेता जी सुभाष चंद्र बोस के जीवन से संबंधित झांकी अथवा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे।
    इस बारे में जानकारी देते हुए एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि 23 जनवरी 2022 को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती है। इसी के मद्देनजर राज्य सरकार की ओर से प्रदेश के सभी  आयुक्त , उपायुक्त तथा उपमंडल अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि नेताजी के सम्मान में 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के अन्य कार्यक्रमों के साथ-साथ नेताजी के जीवन से संबंधित झांकी अथवा सांस्कृति कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएं।
     इसके अतिरिक्त, पूर्व में जारी किया कार्यक्रम यथावत रहेगा तथा हरियाणा सरकार और भारत सरकार द्वारा कोविड-19 से संबंधित जारी दिशा-निर्देशों की दृढ़ता से पालना करने को भी कहा गया