हिसार, राजेन्द्र अग्रवालः श्रम एवं रोजगार राज्य मंत्री अनूप धानक ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में योजनाबद्ध ढंग से विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। गांवों में बिजली, पेयजल, शिक्षा, सडक़ें तथा स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े विकास कार्यों को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है।
वे शनिवार को उकलाना विधानसभा क्षेत्र के गांव बालक व पाबड़ा में दो करोड़ रुपये की विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण करने के उपरांत उपस्थित जनसमूह को संबोधित कर रहे थे। विधानसभा क्षेत्र के सभी गांवों में लोगों की आवश्यकताओं के अनुरूप प्राथमिकता के आधार पर विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा सबका साथ-सबका विकास को आधार मानकर कार्य किए जा रहे हैं। उन्होंने गांव बालक में फिरनी की आधारशिला, आईबीपी रोड (डाडा खेड़ा से कनोह रोड), गौशाला में शैड के कार्य का शुभारंभ किया तथा गांव पाबड़ा में धानक चौपाल, अम्बेडकर भवन, जलघर की दीवार, सर्वजातीय सदन, कबीर भवन की चारदीवारी, सामुदायिक चौपाल, होलिका दहन पार्क सहित विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण किया। इसके पश्चात उन्होंने उकलाना स्थित अपने निवास स्थान पर लोगों की समस्याओं को सुनते हुए संबंधित विभागों के अधिकारियों को समाधान करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।
इस अवसर पर बरवाला के एसडीएम राजेंद्र कुमार, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी बलजीत सिंह चहल, खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी अशोक कुमार तथा कैप्टन छाजूराम, अनिल बालकिया, मास्टर बलराज कुंडू, हरिश गर्ग, संदीप सरपंच, सतपाल राठी, रोहताश कंडुल, मनजीत खेदड़, नन्द किरोड़ी, जितेंद्र नंगथला, जगदीप कुण्डु, संदीप कुंडू, बबलू गोदारा, अजीत सिहाग, जैकी सिवानी, राजकुमार, साधुराम, कुलबीर, शमशेर, सत्यवान, मनोज, रामफल, धर्मवीर, मंदीप, प्रताप सिंह, जोगीराम, उदयवीर पहलवान, मास्टर हनुमान आदि उपस्थित थे।