बॉलीवुड में दस्तक अमीनाबाद की श्वेता शुक्ला ने दी, एक अहम किरदार में दिखेगी फिल्म "नैन मटक्का" में


मथुरा, जय कृष्णा पांडेय:  अमीनाबाद की रहने वाली श्वेता शुक्ला ने बताया कि उनका बचपन से ही फिल्मों में रुचि थी और जब भी कोई फिल्म देखती तो उनका मन करता थी फिल्म में काम करने का  और जैसे ही श्वेता ने अपनी पढ़ाई पूरी की और अपनी फिल्मों में काम करने की इच्छा अपने चाचा मशहूर फिल्म निर्देशक सुधीर गौतम को बताई तो निर्देशक सुधीर गौतम ने अपनी आने वाली फिल्म नैन मटक्का में एक अहम किरदार के लिए श्वेता शुक्ला का चयन कर लिया
वही जब निर्देशक सुधीर गौतम से बात की  और पूछा कि फिल्म क्षेत्र में भी परिवारवाद चलता है या बाहरी कलाकारों को भी मौका देते हैं तो निर्देशक सुधीर गौतम ने बताया कि मैं सिर्फ उसी को काम देता हूँ जिसमें कुछ टेलेंट हो यदि कोई ऐसा व्यक्ति भी आता है जिसके अंदर टेलेंट नही है तो उसकी वर्कशॉप लगाकर हम उसे उस काबिल बना देते हैं जिससे उसका भविष्य उज्ज्वल हो और  मै बता दूं कि मेरी फिल्म हास्य से भरपूर व मैसेज देने वाली होती है  और हमारी फिल्म नैन मटक्का आगामी 26 जनवरी के बाद उत्तराखंड के विभिन्न स्थानों पर शूट की जाएगी।
इस फिल्म की निर्माता अनीता बर्मन, निहारिका पाण्डेय  व सह- निर्माता  आशा प्रजापति जी है इस फिल्म के लेखक व निर्देशक स्वयं सुधीर गौतम है गीत लिखे हैं मनीषा गव्ई (मालू) ने और म्यूजिक दिया है मशहूर संगीतकार बिट्टू इंदोरिया व दिवेस भारद्वाज ने फिल्म के डीओपी है बृजेश शर्मा  
इस फिल्म को मुख्य रूप से स्पोर्ट कर रहे है रचना म्युजिकल ग्रुप व सरिता अग्रवाल ट्रस्ट के चेयरमैन रामेश अग्रवाल  (सेलिब्रिटी सिंगर)