हिसार, राजेन्द्र अग्रवालः डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने कहा कि नलवा विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक गांव में 23 जनवरी को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती बड़ी धूमधाम के साथ मनाई जाएगी।
डिप्टी स्पीकर शुक्रवार को स्थानीय लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में हल्के के भाजपा पदाधिकारियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस बार भी प्रदेश भर में सुभाष चंद्र बोस की जयंती बड़ी धूमधाम के साथ मनाई जाएगी। ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में जयंती पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। आजादी की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में मनाए जा रहे आजादी के अमृत महोत्सव के तहत विधान सभा क्षेत्र के प्रत्येक गांव में आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों के लिए उन्होंने पार्टी पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि देश को आजाद करवाने में सुभाष चंद्र बोस ने उल्लेखनीय भूमिका निभाई थी। देश को आजादी दिलवाने तथा इसके पश्चात राष्ट्र की एकता एवं अखंडता को बनाए रखने के लिए ज्ञात एवं अज्ञात शूरवीरों ने अपना बलिदान दिया है। देश उन रणबांकुरों को सदैव ऋणी रहेगा।
इस अवसर पर पिछड़ा वर्ग के पूर्व चेयरमैन सतबीर वर्मा, जिला पार्षद कृष्ण सरसाना, मंडल अध्यक्ष बलजीत फोगाट, अनवेश यादव, भूप सिंह, सुनीता रेडू, प्रेम चौधरी, राजेश रजलीवाल, विक्रम गोड, दलबीर, ओमपति, रीता शर्मा सहित अनेक पार्टी पदाधिकारी उपस्थित थे।