" गरीबी के कारण, ऐसिड खा कर की खुदकुशी "


कोलकाता, संजय साहा: स्टूडेंट्स लोगों कि दी हुई रुपए से उनकी गुजारा होता। लेकिन कोरोना के कारण, पीछले 2 सालों से कॉलेज और विश्वविद्यालय बन्ध होने के वजह से कमाई कि वो रास्ते भी बन्ध हो गई थी। इसलिए कई दिनों से मानसिक अवसाद में थी मकान मालकिन। आरोप है कि, इसीलिए बुधवार सुबह वह ऐसिड खा लिया। परिवारवालों ने तुरन्त ही उन्हें अस्पताल में ले गए, पर उनकी मौत हो गई। यह घटना घटी जादवपुर थाना क्षेत्र में स्थित बापुजीनगर इलाका में। मृत के नाम दीपा सरकार(55)। स्थानीय सूत्रों के अनुसार, बापुजीनगर में अपना तीन तल्ला मकान में पति और लड़की के साथ रहती थी दीपा। मकान कि दो फ्लोर, आसपास कि कॉलेज विश्वविद्यालय के छात्रों को किराए पर देते थे वे लोग। उसी पैसे से घर चलता था उनके। लेकिन कई दिनों से  शिक्षा प्रतिस्थानें बन्ध होने के कारण पीछले कई महिनों से कोई भी स्टूडेंट किराए पर नहीं रह रहा था। जिस लिए उस परिवार में आर्थिक दुरावस्था चल रही थी, जिस कारण कभी कभी घर में झगड़े भी होते थे। मृता के परिवारवालों ने कहा कि, इस दिन सुबह ऐसिड खाने के बाद दीपा को कमरे कि अन्दर पड़ी हुई मिली। परिवारवालों ने उसे बाघायतीन स्टेट जेनरल अस्पताल में ले जाने पर, डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। यादवपुर थाना के पुलिस इस घटना कि तहकीकात कर रही है। बॉडी को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है।