हिसार, राजेन्द्र अग्रवालः अग्रवाल वैश्य समाज के प्रदेश अध्यक्ष श्री अशोक बुवानीवाला जी व हिसार विधानसभा महासचिव ललित बंसल ने 1857 के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम में हरियाणा का नेतृत्व करने वाले अमर शहीद लाला हुकम चंद जैन के शहीदी दिवस पर अग्रोहा धाम में निर्माणाधीन “ अग्र-विभूति स्मारक “ में पुष्पांजलि अर्पित की। ललित बंसल ने लाला हुकम चंद जैन जी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए भारत सरकार से माँग की है की सरकार अमर शहीद लाला हुकम चंद जैन जी के नाम से टिकट जारी करे व उनकी जीवनी को पाठ्यक्रम में शामिल कर उनको सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करे। ललित बंसल ने बताया की शहीद हुकम चंद जैन जी महान देश भक्त व कुशल प्रशासक थे। उनकी इसी क़ाबिलियत को देखते हुए बहादुरशाह ज़फ़र ने उन्हें हाँसी, हिसार और करनाल ज़िले के कुछ गावों का कानूनगो नियुक्त किया था। 29 मई 1857 को लाला हुकम चंद जैन तथा मूनीर बेग के नेतृत्व में जनता ने अंग्रेज़ी शासन के ख़िलाफ़ बगावत का झंडा बुलंद किया था। ललित बंसल ने बताया की हांसी की लाल सड़क देश की आज़ादी के लिए यहाँ के वीरों द्वारा दी गयी क़ुर्बानीयो की साक्षी है। प्रथम स्वतंत्रता संग्राम में अंग्रेजो ने हुकम चंद जैन व उनके भतीजे को फाँसी पर लटका दिया था। ललित बंसल ने बताया की वैश्य समाज देश के आर्थिक व सामाजिक विकास में भागीदारी के साथ साथ अपनी जान की क़ुर्बानी देने में भी पीछे नहीं रहता ।