उपायुक्त ने अधिकारियों को जल जीवन मिशन के तहत कार्यों में तेजी लाने के दिए निर्देश


    हिसार, राजेन्द्र अग्रवालः उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी ने कहा कि जन-स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग द्वारा जिले के सभी गांवों के नागरिकों को पर्याप्त मात्रा मेें स्वच्छ पेयजल मुहैया करवाने के लिए योजनाबद्ध ढंग से कार्य किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि जल-जीवन मिशन के तहत जिले में हर घर नल से जल उपलब्ध करवाने के लिए दिसंबर-2022 की समय सीमा निर्धारित की गई है। मिशन के तहत गांवों के साथ-साथ ढ़ाणियों में भी पीने के पानी का समुचित प्रबंध किया जा रहा है। गांवों की आबादी के एक किलोमीटर के दायरे में आने वाली ढ़ाणियों में भी हर घर नल से जल पहुंचाने के लिए कार्य प्रगति पर है। उन्होंने बताया कि मिशन के तहत सभी स्कूलों, आंगनबाड़ी केंद्रों तथा स्वास्थ्य केंद्रों में भी पीने के पानी का समुचित प्रबंध किया जा रहा है। उपायुक्त ने सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को समय सीमा के अंदर सभी कार्यों को पूर्ण करने की हिदायत दी है। उन्होंने निर्देश दिए कि पेयजल के अभाव वाले गांवों/ढ़ाणियों को मिशन के तहत सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए।
इस संबंध में अधिक जानकारी देते हुए कार्यकारी अभियंता बलविंद्र नैन ने बताया कि जल जीवन मिशन के तहत जिले में लोगों को पर्याप्त मात्रा में पेयजल मुहैया करवाने के लिए जलघरों का विस्तार, सुधारीकरण, पुरानी पाइप लाइन (कंडम)  के स्थान पर नई पाइप लाइन बिछाने सहित विभिन्न कार्य करवाये जा रहे हैं।