नेहरू युवा केन्द्र द्वारा मनाये गये राष्ट्रीय युवा सप्ताह का समापन


     हिसार, राजेन्द्र अग्रवालः आजादी का अमृत महोत्सव के तहत नेहरू युवा केंद्र द्वारा मनाए जा रहे राष्ट्रीय युवा सप्ताह का बुधवार को समापन हुआ। युवा सप्ताह के समापन अवसर पर गांव मिंगनी खेड़ा में आध्यात्मिकता को बढ़ावा देने के लिए कार्यक्रम आयोजित कर युवाओं को प्रेरित किया गया। नेहरू युवा केंद्र के प्रभारी नरेंद्र यादव ने बताया कि 12 से 19 जनवरी तक जिले के विभिन्न स्थानों पर राष्ट्रीय युवा सप्ताह के तहत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद के जीवन पर आधारित भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। 13 जनवरी को भारतीय संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए गांव खेड़ी बर्की में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए । 14 जनवरी को सहभागिता दिवस पर गांव किरतान में जल संरक्षण पर आधारित बच्चों की पेंटिंग प्रतियोगिता करवाई गई। इसी प्रकार 15 जनवरी को मनाए गए स्वच्छता दिवस पर गांव मात्रश्याम में सफाई अभियान चलाया गया। 16 जनवरी को खेल दिवस पर गांव रावलवास में लड़कियों की कबड्डïी प्रतियोगिता व गांव कोहली में लडक़ों की वालीबॉल प्रतियोगिता आयोजित की गई। इसी प्रकार 17 जनवरी को जागरूक्ता दिवस के दौरान गांव खासा महाजन में प्रभात फेरी निकाल कर युवाओं ने ग्रामीणों को कोरोना संक्रमण से बचने के लिए भी जागरूक किया। 18 जनवरी को गांव कैमरी में हस्तकला प्रदर्शनी लगाई गई, जिसमें स्थानीय लोगों द्वारा तैयार उत्पादों को प्रदर्शित किया गया।