नागौर, महेन्द्र सिंहः राजस्थान (Rajasthan) के दौसा जिले (Dausa) में कर्ज नहीं चुका पाने के कारण एक किसान की 15 बीघा जमीन को नीलाम करने का मामला सामने आने के बाद प्रदेशभर में किसानों की कर्जमाफी (loan waiver scheme) के मुद्दे ने एक बार फिर तूल पकड़ लिया है। वहीं राज्य के कई जिलों में कर्ज नहीं चुकाने वाले किसानों की जमीन नीलाम (Farmers land auction) करने के नोटिस भी सामने आए हैं। हालांकि दौसा के किसान के मामले में सरकार ने जमीन नीलामी की प्रक्रिया को निरस्त कर दिया है। वहीं किसानों की जमीन नीलामी पर अब मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (cm ashok gehlot) का बड़ा बयान आया है।
राज्य में अब नहीं होगी किसानों की जमीन नीलाम
सीएम ने कहा कि, प्रदेश में रिजर्व बैंक के नियंत्रण में आने वाले व्यवसायिक बैंकों की तरफ से लोन नहीं चुका पाने के कारण रोड़ा एक्ट के तहत भूमि कुर्की और नीलामी की कार्यवाही की जा रही है जिसे अब राज्य सरकार के अधिकारियों को निर्देश देकर रोक दिया गया है।