" बन्द सिनेमा हॉल में लगी भयंकर आग, इलाके में फैली आतंक "


कोलकाता, संजय साहा: मंगलवार दोपहर को मल्लिक बाजार मोड़ पर एक बन्द सिनेमा हॉल में अचानक लगी आग। धीरे धीरे वह आग भयंकर रूप लिया। इसके चलते वहां आसपास के सभी रास्तों पर वाहने रूक गई। दमकल कि पांच इंजिन दो घण्टे कि कोशिश के बाद आग काबू में लाए। आग से उस हॉल कि बहुत भारी नुकसान हुआ। पुलिस ने बताया कि, इस दिन दोपहर 2 बजे पार्क स्ट्रीट के बगल में मल्लिक बाजार मोड़ पर "पार्क शो हाउस" नाम कि उस हॉल कि प्रोजेक्टर रूम में पहले आग लगी। आग से उस हॉल के खिड़की से शीशा टूट कर गिरती रही। उसके आसपास घनी आबादी वाले बस्ती है। पीछे ही एक प्राइवेट अस्पताल है। आग से पूरी इलाका काले धुवां से भर जाने पर, उस अस्पताल के कर्मी और वहां के पेशेंट पार्टी आतंकित हो गए। लेकिन दमकल कर्मियों के लगातार कोशिश से आग अस्पताल तक नहीं पहुंच पाई। स्थानीय लोगों ने बताया कि, कोरोना स्थिति के कारण, पीछले दो साल से वह हॉल बन्ध पड़ी हुई थी। लेकिन पीछले दो सालों में उसी हॉल में छोटी मोटी आग लगने कि घटना घटी। अरसालान आली नाम कि एक स्थानीय निवासी कि दावा है कि, कुछ दिन पहले भी यहां एकबार आग लगी थी। उसके पहले भी ऐसी घटना घटी। शायद दो परिवार कि आपसी विवाद के कारण ऐसी घटना घटाई जा रही है। पुलिस इसकी तहकीकात करे। पुलिस के एक आधिकारिक ने कहा कि, " ऐसी कोई कारण के बारे में जानकारी नहीं है। इस दिन आग बुझाने के बाद फॉरेंसिक अधिकारियों ने घटनास्थल पर जा कर तहकीकात करेंगे। फॉरेंसिक रिपोर्ट मिलने पर सही कारण कि पता चलेगा"।