हिसार, राजेन्द्र अग्रवालः गांव किरोड़ी में बल्क मिनी कुलर (बीएमसी) के स्थापित होने से क्षेत्र के एक दर्जन से अधिक किसानों को इसका फायदा होगा।
यह विचार श्रम एवं रोजगार राज्य मंत्री अनूप धानक के भाई सतीश धानक ने बुधवार को गांव किरोड़ी में बल्क मिनी कुलर की स्थापना का शुभारंभ करते हुए व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि बीएमसी के स्थापित होने से ना तो दूध खराब होगा और ना ही इसकी गुणवत्ता में कोई कमी आएगी। किसान वीटा की ओर से एक समिति बनाकर बल्क मिनी कुलर का संचालन करेंगे। इसका संचालन करने वाले किसानों को भी फायदा होगा। बीएमसी न होने के कारण कई बार किसानों का दूध खराब हो जाता था, जिसके कारण उन्हें आर्थिक नुकसान होता था। उन्होंने कहा कि दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही दुग्ध की मांग के दृष्टिगत किसान इस क्षेत्र में अपना व्यवसाय करके आर्थिक स्थिति को भी सुधार कर सकते हैं। वीटा के सीईओ नरेंद्र धानिया ने वीटा द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों की विस्तार से जानकारी दी।
इस अवसर पर चेयरमैन सुशील पेटवाड़, रणवीर सिंह, मैनेजर क्वालिटी प्रमोद कुमार, जेजेपी हलका अध्यक्ष अनिल बालकिया, राजीव कुमार, राजेश कुमार, रामकेश सहित अनेक पशुपालक उपस्थित थे।