हिसार, राजेन्द्र अग्रवालः आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता एवं पूर्व जिला पार्षद प्रतिनिधि मनोज राठी ने आरोप लगाया है कि ढाणी पीरान—ढाणी कुम्हारान रोड की चौड़ाई बढ़ाने में लगाई जा रही सामग्री घटिया स्तर की है। विधायक की शहर पर विभाग व ठेकेदार मिलकर भ्रष्टाचार कर रहे हैं और घटिया सामग्री लगाकर जनता के पैसे का दुरूपयोग किया जा रहा है।
ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंचे मनोज राठी ने कहा कि लोक निर्माण विभाग की देखरेख में हो रहे इस काम में भारी भ्रष्टाचार व लापरवाही बरती जा रही है तथा ठेकेदार घटिया सामग्री लगा रहा है जिससे ग्रामीणों में रोष है। उन्होंने कहा कि पीडब्ल्यूडी विभाग उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के पास है और उनकी शह पर यह सारा भ्रष्टाचार हो रहा है तथा अधिकारी व हांसी के विधायक भी इससे अछूते नहीं है। उन्होंने कहा कि जब 40—50 प्रतिशत राशि कमीशन के तौर पर चली जाती है तो फिर विकास कार्यों पर क्या लगेगा, इसका सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है।
मनोज राठी ने कहा कि सरकार भ्रष्टाचार समाप्त करने का राग अलाप रही है लेकिन इसमें सरकार की नीति सही नहीं है। सरकार आम आदमी व चपरासी स्तर पर भ्रष्टाचार समाप्ति का प्रयास कर रही है जो संभव नहीं है। यदि सरकार की मंशा भ्रष्टाचार समाप्त करने की है तो उसे उपरी स्तर से यह कार्रवाई शुरू करनी होगी। उन्होंने कहा कि हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज थानों में छापे मारकर भ्रष्टाचारियों को ढूंढ रहे हैं जबकि सबसे बड़े भ्रष्टाचरी उनकी बगल में बैठे हैं।
इस अवसर पर रोड की चौड़ाई में घटिया निर्माण सामग्री लगाए जाने के विरोधस्वरूप ग्रामीणों व मनोज राठी ने सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की और सरकार से मांग की कि इस रोड पर अच्छी क्वालिटी की सामग्री लगाई जाए। सरकार को तय करना चाहिए कि किसी भी कार्य के लिए भेजा गया पूरा पैसा उस कार्य पर खर्च होना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस रोड से कई गांवों के लोग हर रोज सफर करते हैं और ऐसे में सरकार को व्यस्त रोड होने के नाते इसकी चौड़ाई सही ढंग से करवानी चाहिए। इस दौरान उनके साथ दिनेश कुमार, रमेश यादव, महेन्द्र, राहुल व राजू आदि मौजूद थे।