हिसार, राजेन्द्र अग्रवालः सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम विभाग द्वारा हरियाणा उद्यम एवं रोजगार नीति, 2020 के अंतर्गत दिये जाने वाले विभिन्न इंसेंटिव के लिए आवेदन प्रक्रिया विभाग के पोर्टल पर शुरू हो चुकी है।
यह जानकारी देते हुए सहायक निदेशक जनक कुमार ने बताया कि जिस युनिट ने 1 जनवरी 2021 से निर्माण कार्य करना शुरू किया है, वे इंसेंटिव के लिए अप्लाई कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि सावधि ऋण पर ब्याज सब्सिडी, परीक्षण उपकरण सहायता योजना, क्रेडिट लिंक्ड ब्याज सब्सिडी योजना, एनवायरमेंट सहायता योजना, बाजार विकास सहायता योजना, वैट/एसजीएसटी पर निवेश सब्सिडी, डिजाइन क्लिनिक योजना, स्टाम्प शुल्क वापसी योजना, विद्युत शुल्क छूट योजना, राज्य में स्टार्टअप, मिनी-क्लस्टर विकास योजना, हरियाणा ग्रामीण उद्योग योजना तथा अनुसंधान एवं विकास केंद्र योजना आदि के लिए आवेदन किया जा सकता हैं। आवेदन विभाग के पोर्टल/वैबसाईट https://investharyana.in/ व https://msme.haryana.gov.in/ पर किया जा सकता है।