कुपोषित बच्चों का डाटा पोषण मूल्यांकन कार्ड में किया जाएगा दर्ज

हिसार, राजेन्द्र अग्रवालः महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा पोषण मूल्यांकन कार्ड के माध्यम से कुपोषित बच्चों की स्थिति में सुधार लाने के लिए किए जा रहे कार्यों की निगरानी रखी जाएगी।
यह जानकारी देते हुए विभाग की कार्यक्रम अधिकारी सुशीला रानी ने बताया कि पोषण मूल्यांकन कार्ड संबंधित आंगनबाड़ी केंद्रों में वितरित किए जाएंगे। मूल्यांकन कार्ड में 6 माह से 6 वर्ष तक के सैम/मैम बच्चों की शारीरिक वृद्धि का डाटा दर्ज किया जाएगा, जिसमें बच्चे की ऊंचाई, वजन, प्रगति, संक्रमण/जटिलता तथा सुझाव दर्ज किए जाएंगे। जिसमें बच्चे का नाम, आयु/जन्म तिथि, वजन, अभिभावकों का नाम, फोन नंबर, पता तथा बच्चे का आधार कार्ड नंबर आदि दर्ज किया जाएगा। मूल्यांकन कार्ड में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सुपरवाइजर, एएनएम तथा नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र का दूरभाष नंबर भी दर्ज किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिले में कद के अनुसार वजन कम होने के अनुसार 217 कुपोषित बच्चे हैं। इन बच्चों को नियमित रूप से बेसन व बाजरे के लड्डू खिलाकर उनकी स्थिति में सुधार लाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।