कार्य योजना के लिए उपायुक्त ने अधिकारियों से संबंधित रिपोर्ट शीघ्र भिजवाने के दिए निर्देश

हिसार, राजेन्द्र अग्रवालः  उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी ने हिसार जिले के लिए बनाई जा रही जल संसाधन योजना के संदर्भ में संबंधित विभागों के अधिकारियों को अपने-अपने विभाग की रिपोर्ट शीघ्र भेजने के निर्देश दिए हैं।
वे मंगलवार को स्थानीय लघु सचिवालय परिसर स्थित वीडियो कॉन्फ्रेंस सभागार में हरियाणा जल संसाधन (संरक्षण, विनियमन और प्रबंधन) प्राधिकरण की अध्यक्ष केसनी आनंद अरोड़ा की अध्यक्षता में आयोजित की गई वीसी के उपरांत जिला जल संसाधन योजना को लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दे रही थी। उन्होंने सहायक भूमि संरक्षण अधिकारी मुकेश शर्मा को निर्देश दिए कि वे नारनौंद, बांस, हांसी तथा हिसार-प्रथम के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र की सर्वे रिपोर्ट 7 दिन में उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करें। गौरतलब है कि जिले का सबसे ज्यादा सेम ग्रस्त क्षेत्र उक्त स्थानों के तहत आता है। उपायुक्त ने वन विभाग, मत्स्य पालन विभाग, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, काडा, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, कृषि एवं किसान कल्याण विभाग सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों को अपने विभाग से संबंधित रिपोर्ट शीघ्र भिजवाने के निर्देश दिए, ताकि इसे जिला कार्य योजना में शामिल किया जा सके।
सिंचाई विभाग के अधीक्षक अभियंता जशमेर सिंह ने बताया कि जिला जल संसाधन योजना को लेकर संबंधित विभागों से डाटा एकत्रित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इसके पश्चात योजना से संबंधित कार्य प्राथमिकता के आधार पर पूरे किए जाएंगे। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।