हिसार, राजेन्द्र अग्रवालः प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत जिले में 1 लाख 59 हजार 57 किसानों को योजना का लाभ प्रदान किया जा रहा है।
यह जानकारी देते हुए उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को प्रत्येक वर्ष 6 हजार रुपये आर्थिक सहायता मुहैया करवाई जाती है। योजना के तहत उक्त धनराशि संबंधित किसानों को दो-दो हजार रुपये की राशि तीन किस्तों के माध्यम में किसानों के खाते में भेजी जाती है। उन्होंने बताया कि योजना के तहत खंड आदमपुर में 13 हजार 392, अग्रोहा में 14 हजार 308 तथा बरवाला में 24 हजार 44 किसानों को योजना का लाभ दिया जा रहा है।
उपायुक्त ने बताया कि हांसी-प्रथम में 26 हजार 314, हांसी-द्वितीय में 11 हजार 656, हिसार-प्रथम में 19 हजार 510, हिसार-द्वितीय में 19 हजार 310, नारनौंद में 19 हजार 401 तथा उकलाना में 11 हजार 122 किसानों को योजना का लाभ प्रदान किया जा रहा है।