हिसार, राजेन्द्र अग्रवालः नगर के मुल्तानी चौक स्थित सरस्वती संगीत महाविद्यालय को अब लखनऊ द्वारा (संबद्ध) महर्षि दयानंद इंस्टिट्यू ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज के राज्य/ जिला विपणन प्रमोटर और ब्रांडिंग सहयोगी के रुप में अधिकृत किया गया है वह एमडीआईपीएस द्वारा प्रस्तावित सभी पाठ्यक्रमों और कार्यक्रमों के लिए प्रचार, विपणन प्रदान करेगा! सरकार के नियमों और संस्था के अध्यादेश के अनुसार पाठ्यक्रमों में प्रवेश पूछताछ फार्म प्राप्त करने के लिए भी अधिकृत है! और सभी प्रवेश पूछताछ फार्म संस्थान के प्रवेश और आगे की आवश्यक कार्यवाही के लिए भी भेजते हैं! महाविद्यालय की प्राचार्या ने बताया यह परीक्षाएं वर्ष में दो बार संपन्न की जाती है! वार्षिक व अर्द्धवार्षिक और यह भी बताया कि योगा कोर्सेज के डिप्लोमा ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों माध्यमों द्वारा करवाएं जाते हैं! यह कोर्सेज व डिप्लोमा सरकारी एवं गैर सरकारी पदों के लिए मान्य है! और यह संस्थान शैक्षणिक एवं सांस्कृतिक गतिविधियों में अग्रणी रहा है महाविद्यालय प्रबंधन हर समय नए आयामों को जोड़ने का प्रयास करते रहते हैं महाविद्यालय में योगा, संगीत, फिल्म एंड थियेटर में प्रमाण पत्र डिग्री एवं शोध कार्य संचालित है महाविद्यालय द्वारा देश के अन्य विश्वविद्यालयों द्वारा यह सभी कोर्स समकक्ष कार्य हेतु करार किए गए हैं महाविद्यालय के निदेशक ने बताया कि परीक्षा में उत्तीर्ण सभी छात्र एवं छात्राओं को बधाई देते हुए महाविद्यालय में प्रवेश हेतु आग्रह किया परीक्षाओं की तैयारी के साथ विद्यार्थियों के बाहर से आवागमन हेतु बस पास सुविधाएं भी उपलब्ध है!