हिसार, राजेन्द्र अग्रवालः उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी ने ठंड और शीतलहर के मद्देनजर सोमवार रात को रैन बसेरों, बस अड्डे, बरवाला चुंगी के समीप ओवरब्रिज व शहर के सार्वजनिक स्थानों का औचक निरीक्षण किया और जरूरतमन्दों के लिए की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने सबसे पहले जगजीवन नगर में बने रैन बसेरे का दौरा किया और वहाँ आश्रय स्थल पर की गई व्यवस्थाओं की समीक्षा की। उपायुक्त ने आश्रय स्थल में रहने वाले व्यक्तियों से नगर निगम की ओर से प्रदान की जाने वाली सुविधाओं में सफाई, पेयजल आपूर्ति, भोजन, कंबल, रजाई, गद्दा व शीत लहर से प्रकोप से बचाव को लेकर किये प्रबन्धों के संबंध में जानकारी ली। इसके उपरांत वे मुख्य बस अड्डा तथा बरवाला चुंगी के समीप बने ओवरब्रिज का भी निरीक्षण करने पहुंची। उपायुक्त ने वहां जरूरतमन्दों को आश्रय स्थलों पर आश्रय लेने की हिदायत दी। उन्होंने डिप्टी म्युनिसिपल कमिश्नर प्रदीप हुड्डा व रेडक्रोस सचिव रविन्द्र लोहान सहित अन्य अधिकारियों से कहा कि नगर निगम क्षेत्र में कोई भी बेघर व बेसहारा व्यक्ति फुटपाथ पर न सोए उसको रैन बसेरा में पहुंचाया जाए। इस मौके पर उपायुक्त ने जरूरतमंद लोगों को कम्बल भी वितरित किये। इसके बाद उन्होंने स्थानीय बाल भवन का भी दौरा किया और वहाँ छोटे बच्चों के लिए किए गए प्रबन्धों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को जरूरी हिदायत दी।