हिसार,राजेन्द्र अग्रवालः श्री कृष्ण गौशाला एवं गौ अनुसंधान केंद्र, काबरेल का वार्षिक उत्सव गत दिवस मनाया गया। आचार्य पवन कुमार वत्स ने हवन से शुरूआत की। आगंतुकों ने गौशाला के विभिन्न प्रकल्पों का दर्शन किया और गो अनुसंधान केंद्र पर तैयार किए जा रहे उत्पादकों की जानकारी ली। मुख्य अतिथि शहरी निकाय मंत्री हरियाणा सरकार डॉक्टर कमल गुप्ता रहे। विशिष्ट अतिथि अनिल मेहता , मोहित मेहता , अशोक आहूजा, संदीप बिल्लेवाल (आदमपुर) , प्रो बी आर कम्बोज , वाइस चांसलर हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार एवं गुरू जंभेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय हिसार , डॉ अवनीश वर्मा, रजिस्ट्रार जीजेयू , सुरेंद्र मेहता, रजिस्ट्रार, एचएयू रहे।
बहन कल्याणी ने भजनों के माध्यम से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया। राजेंद्र फोगाट उत्सव पर विचार साझा किए। अश्वनी लाहौरिया महासचिव ने गौशाला की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की व चल रहे प्रकल्पों की विस्तार से जानकारी दी। डॉंकमल गुप्ता ने पांच लाख रुपये की राशि गौशाला के लिए स्वीकृत की। मंच संचालन सतीश वत्स व मोहित बंसल कोषाध्यक्ष काबरेल गौशाला ने किया।
सभी ने प्रसाद लंगर ग्रहण करके कार्यक्रम से विदाई ली। इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग संघचालक एवम कार्यकारी अध्यक्ष कमल सर्राफ, मेजर करतार सिंह अध्यक्ष गौशाला, डॉ जगबीर सिंह, चेयरमैन हरियाणा शिक्षा बोर्ड, सचिन जैन सदस्य ह.क. चयन आयोग, रणधीर सिंह , पुरुषोत्तम, भूपेंद्र, रोहित लोमस, नेकराम, हनुमान, ड़ा समीर, मुनीश ऐलावादी, प्रवीण पोपली, कृष्ण बिश्नोई, रामचंद्र गुप्ता, सुरेश भाकर, प्रदीप, सुनील दत्त, सुवंश गर्ग, संदीप सहेरा, संदीप कोकचा, शिव कुमार, ललित कुमार, संजय कुमार, डॉ नवीन जैन, डॉ सुरेंद्र कुमार व गौशाला के ट्रस्टीगण सहित क्षेत्र के गणमान्य लोगों ने सपरिवार कार्यक्रम में सहभागिता की।