हिसार,राजेन्द्र अग्रवालः हिसार विधानसभा क्षेत्र के सभी नागरिक कैबिनेट मंत्री है, इस बात का एहसास हम सभी को रहना चाहिए। शहर का संपूर्ण विकास मेरी सबसे बड़ी प्राथमिकता है।
शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डॉ कमल गुप्ता मंत्री ने अनाज मंडी के व्यापारियों द्वारा आयोजित सम्मान समारोह के अवसर पर यह बात कही। कार्यक्रम का आयोजन पूर्व मार्केट कमेटी वाईस चेयरमैन नरेश सिंघल की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। इस अवसर पर मेयर गौतम सरदाना, अनाज मंडी के प्रधान छबीलदास केडिया, नवनियुक्त कटला रामलीला प्रधान सुरेंद्र लाहोरिया, पूर्वांचल प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सुजीत कुमार विशेष रूप से उपस्थित रहे। मंच संचालन रामचंद्र गुप्ता ने किया। कैबिनेट मंत्री डॉ कमल गुप्ता ने कहा कि 2014 में केंद्र व प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने के बाद व शहर की जनता द्वारा मुझे विधायक चुने जाने के बाद शहर के चहुमुखी विकास करवाने में हमने कोई कसर नहीं छोड़ी है। अब चूंकि हिसार के विकास को लेकर जनता को एक बड़ा बल प्राप्त हुआ है। इसलिए जनता की आकांक्षाओं पर खरा उतरने का पूरा प्रयास किया जाएगा। हिसार में निर्माणाधीन अंतरराष्ट्रीय स्तर का हवाई अड्डा का निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है। इसके लिए 7200 एकड़ जमीन अधिकृत की जा चुकी है। 10 हजार एकड़ और भूमि, जो जीएलएफ की है, हवाई अड्डा परियोजनाओं में मिलाने के लिए प्रयास किया जा रहा है। आशा की जानी चाहिए कि यह भूमि भी शीघ्र ही मिल जाएगी। दूसरी ओर आज क्लॉथ मार्केट में स्माइल क्लब के सदस्यों द्वारा कैबिनेट मंत्री डॉ कमल गुप्ता का अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर स्माइल कलाम के गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे।
इस अवसर पर अनाज मंडी के व्यापारियों में वेद जैन, पवन असराना, बलवंत मोदी, संजय गोयल, अमर गोयल, वेद प्रकाश, धर्मेंद्र गोयल, विक्रम मुकलान, संदीप, भागीरथ, रोशन बडोपलिया, पवन, पिंटू, बजरंग जैन, साधु राम बंसल, अंजनी, महाबीर जांगड़ा, अनिल जैन टीनू, गोपाल खेड़ा, नरेश सोनी, मोहित गोयल, विनोद, रोशन लाल, कृष्ण बिश्नोई, अरुण गांधी, जनक गुप्ता, मुकेश बंसल, विनीत गोयल, सुनील ऊनी, मनोज बुडाकिया, पवन शर्मा, चंद्रभान, सुनीत सोनी, बिनोद, प्रेम, राधेश्याम अग्रवाल, जिम्मी, फकीर शर्मा आदि उपस्थित थे।