हिसार,राजेन्द्र अग्रवालः अतिरिक्त उपायुक्त स्वप्रिल रविंद्र पाटिल ने परिवार पहचान पत्र की समीक्षा बैठक में संबंधित विभागों के अधिकारियों को लंबित कार्य शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए हैं।
वे सोमवार को स्थानीय लघु सचिवालय परिसर स्थित वीडियो कॉन्फ्रेंस सभागार में परिवार पहचान पत्र की आय सत्यापन, प्रॉपर्टी आईडी, जाति सत्यापन सहित विभिन्न कार्यों की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने आय सत्यापन कार्य की समीक्षा करते हुए जिला सांख्यिकी अधिकारी को लंबित कार्य शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। जाति सत्यापन के लिए पटवारियों, प्रॉपर्टी आईडी हेतु ग्राम सचिवों तथा जाति पुन: सत्यापन के लिए कानूनगो को लंबित कार्य तत्परता के साथ पूरा करने के भी निर्देश दिए हैं। अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा जनहित के कल्याणार्थ क्रियान्वित की जा रही योजनाओं एवं कार्यक्रमों का लाभ परिवार पहचान पत्र को आधार मानकर दिया जाएगा। उन्होंने परिवार पहचान पत्र से जुड़े सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपना कार्य शीघ्र पूरा करें। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।