122 गांवों में 23 हजार 759 व्यक्तियों की संपत्ति की टाईटल डीड का कार्य पूरा

हिसार,राजेन्द्र अग्रवालः उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी ने बताया कि जिले में स्वामित्व योजना के तहत 122 गांवों में 23 हजार 759 लोगों की संपति की टाईटल डीड बनाई जा चुकी है।
उन्होंने बताया कि स्वामित्व योजना सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है। इस योजना के तहत लोगों को लाल डोरा के अंदर की संपत्ति का मालिकाना हक दिए जाने की प्रक्रिया जारी है। जिले के 251 गावों में योजना के तहत विभिन्न कार्य प्राथमिकता के आधार पर करवाए जा रहे है। सर्वे ऑफ इंडिया से 251 गांवों के प्रथम नक्शे प्राप्त हो चुके हैं। इन सभी गांवों का एट्रीब्यूट सर्वे करके सर्वे ऑफ इंडिया के पास भेज दिया गया है।
उपायुक्त ने बताया कि स्वामित्व योजना से सम्पति विवाद को लेकर होने वाले आपसी झगड़ों से लोगों को निजात मिलेगी। संपत्ति का मालिकाना हक मिलने से व्यक्ति बैंकों से ऋण प्राप्त कर अपनी दैनिक रोजमर्रा की आवश्यकताओं की पूर्ति कर सकेगें।