हिसार, राजेन्द्र अग्रवालः हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष व हरियाणा कान्फैड़ के पूर्व चेयरमैन बजरंग गर्ग ने आरोप लगाया है कि सरकार की गलत नीतियों के कारण हमारा खुशहाल हरियाणा अपराध व बेरोजगारी में अव्व्ल बन गया है। आए दिन व्यापारियों व आम जनता के साथ फिरौती, लूटपाट व हत्या जैसी घटनाओं से अपराध बढ़ा है और व्यापारी वर्ग अपनी जानकृमाल की सुरक्षा के लिए चिंतित हैै। बजरंग गर्ग ने यह बात व्यापारी प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कही की अपराधियों द्वारा सफीदों के व्यापारी गौरव अग्रवाल को गोली मारकर हत्या करना सरकार की विफलता का जीता जागता सबूत है। बजरंग गर्ग ने कहा कि पुलिस प्रशासन ़द्वारा सफिदों व्यापारी गौरव अग्रवाल के हथियारों को तुरन्त गिरफतार नहीं किया गया तो प्रदेश का व्यापारी सडक़ों पर उतरकर आंदोलन करेगा। प्रदेश में हर रोज अपराधियों द्वारा व्यापारी व आम जनता से फिरौती, लूटपाट व हत्या जैसी वारदातें हो रही है मगर सरकार अपराधियों पर नकेल डालने की बजाए कुंभकर्ण की नींद सोई हुई है। सरकार ने पुलिस प्रशासन को मुख्यमंत्री, मंत्री व सरकार के चहेतों की सुरक्षा में लगा रखा है। मुख्यमंत्री का कहीं भी छोटा-मोटा प्रोग्राम हो तो हजारों की तादाद में पुलिस कर्मचारियों को खड़ा कर दिया जाता है और व्यापारी व आम जनता की सुरक्षा राम भरोसे छोड़ दी जाती है। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों अपराधियों द्वारा समालखां के व्यापारी राजकुमार मित्तल, जींद के व्यापारी श्याम सुंदर बंसल व भिवानी जिम व्यापारी की दिनदहाड़े हत्या करने व नितिन गोयल का अपहरण करके 10 लाख रुपए की फिरौती लेने, पुंडरी व हिसार में फिरौती मांगने, कैथल जिले के तितरम थाने में खुलेआम अपराधियों द्वारा फायरिंग करने, पिंजौर, तोशाम व सिवानी के सर्राफा व्यापारी के साथ लूटपाट करके गोली मारने, पलवल के व्यापारी के साथ गोली मारकर लूटपाट करने, पानीपत के कई व्यापारियों से फिरौती मांगने सहित प्रदेश के अनेक पेट्रोल पंपों पर लूटपाट करने आदि आपराधिक वारदातें होने से व्यापारी व आम जनता अपनी जान माल की सुरक्षा के लिए पूरी तरह भयभीत हैं।
बजरंग गर्ग ने कहा कि व्यापारी व आम जनता की सुरक्षा सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए और जो सरकार व्यापारी व आम जनता की सुरक्षा ना कर सके, उसे सत्ता में रहने का अधिकार नहीं होना चाहिए। प्रदेश का व्यापारी व आम जनता सरकार को अनाप-शनाप टैक्स देकर केंद्र व प्रदेश सरकार का खजाना भरने का काम कर रहे हैं मगर सरकार व्यापारी व आम जनता की सुरक्षा में पूरी तरह से विफल सिद्ध हुई है। जो सरकार व्यापारी व आम जनता की सुरक्षा ना कर सके उस सरकार को किसी प्रकार का टैक्स लेने का अधिकार भी नहीं होना चाहिए। सरकार को समय से पहले अपराधियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करनी चाहिए और अपराधियों को पकड़ कर मजबूत केस बनाकर जेलों में भेजना चाहिए ताकि कोई भी अपराधिक प्रदेश में अपराध करने की हिम्मत ना कर सके। उन्होंने कहा कि हरियाणा में आपराधिक घटनाओं में बढ़ोतरी होने का मुख्य कारण प्रदेश में दिन-प्रतिदिन बेरोजगारी में बढ़ोतरी होना है। आज सरकार की गलत नीतियों के कारण उच्च शिक्षा प्राप्त युवा वर्ग चपरासी की नौकरी तक के लिए धक्के खा रहे हैं। सरकार को चाहिए कि वह बेरोजगारों को रोजगार देने का प्रबंध करें और विभिन्न विभागों के खाली पड़े हजारों पदों को जल्दी से जल्दी भरें।
इस अवसर पर व्यापार मंडल जींद जिला प्रधान महावीर कंप्यूटर, अनाज मंडी जिला प्रधान पवन गर्ग, प्रदेश सचिव निरंजन गोयल हिसार, सफीदों शहरी प्रधान विजय गर्ग, युवा इकाई प्रधान हिमलेश जैन, प्रदेश संगठन सचिव राज कुमार मित्तल, अग्रोहा इकाई प्रधान आनंद मित्तल आदि प्रतिनिधियों ने अपने विचार रखे।