हिसार, हरियाणा, राजेन्द्र अग्रवाल: भारतीय जनता पार्टी के आदमपुर मंडल के अध्यक्ष सुग्रीव थालोड़ ने पार्टी की मंडल इकाई की घोषणा कर दी है। जिला प्रभारी डा. ओमप्रकाश पहल, जिला प्रधान कै. भूपेन्द्र वीरचक्र, पूर्व प्रत्याशी सोनाली फोगाट, महामंत्री प्रवीण पोपली से विचार.विमर्श के बाद घोषित इस कार्यकारिणी में पांच उपाध्यक्ष, तीन महामंत्री व अन्य पदाधिकारी बनाए हैं।
पार्टी जिला मीडिया प्रभारी राजेंद्र सपड़ा ने बताया कि आदमपुर मंडल की कार्यकारिणी में सतबीर मूंड, छोटू पूनिया, सीताराम, श्याम सुंदर व कृष्ण थिंपा को उपाध्यक्ष व चन्द्रपाल भादू, पवन जांगड़ा व अजय बैनीवाल को महामंत्री बनाया गया है। कमला देवी, जयप्रकाश गोदारा, नत्थूराम डेलू व रामचंद्र जाजूदा को सचिव, देशराज सुंडा को कोषाध्यक्ष, राकेश गैदर को मीडिया प्रभारी व नवीन शर्मा को आईटी प्रभारी के पद पर नियुक्त किया गया है।
पदाधिकारियों की घोषणा के अवसर पर पार्टी के जिला कार्यालय में बैठक का आयोजन किया गयाए जिसमें सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई दी गई। जिला महामंत्री प्रवीण पोपली ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों से अपील की कि वे भारतीय जनता पार्टी को मजबूत व सशक्त करने के लिए काम करें।
इस दौरान जिला उपाध्यक्ष कृष्ण बिश्नोई, जिला मीडिया प्रभारी राजेंद्र सपड़ा, जिला आईटी प्रभारी अनिल कैरो, मुनीष ऐलावादी, संदीप बिलेवाल व गगन शर्मा सहित अनेक पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे।