हिसार, राजेन्द्र अग्रवालः शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डॉ कमल गुप्ता ने लोगों की समस्याओं का निराकरण प्राथमिकता के आधार पर करने के लिए अधिकारियों को कड़ी हिदायत दी है।
स्थानीय लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में जन समस्याएं सुनते हुए उन्होंने अधिकारियों से कहा कि शहर के लोगों को बिजली, पेयजल, सडक़, सिवरेज व्यवस्था सहित सभी प्रकार की मूलभूत सुविधाएं मुहैया करवाने के लिए कारगर कदम उठाए जाएं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों के क्रियान्वयन को लेकर योजनाबद्घ ढंग से कार्य किए जा रहे हैं। सरकार द्वारा जनहित के कल्याणार्थ शुरू की गई योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र व्यक्ति को मुहैया करवाने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।
शहर के विभिन्न संगठनों एवं संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा मंत्रिमंडल में शामिल किए जाने पर शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डॉ कमल गुप्ता का नागरिक अभिनंदन किया। इस अवसर पर भाजपा के पदाधिकारी सुजीत कैमरी, सुरेश गोयल व संदीप गंगवा सहित विभिन्न संगठनों एवं संस्थाओं के प्रतिनिधि तथा गणमान्य नागरिक भी उपस्थित थे।