हिसार, राजेन्द्र अग्रवालः राज्य सरकार द्वारा औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों से प्रशिक्षित युवाओं में स्वरोजगार एवं अपना उद्यम स्थापित करने वाले प्रशिक्षित युवाओं को प्रोत्साहित करने के लिए पुरस्कार योजना शुरू की गई है।
यह जानकारी देते हुए एक प्रवक्ता ने बताया कि गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर स्वरोजगार तथा अपना नया उद्यम स्थापित करने वाले प्रशिक्षित युवाओं को पुरस्कार राशि एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। पुरस्कार राशि के रूप में प्रथम विजेता उम्मीदवार को 10 हजार रुपये, द्वितीय विजेता को 7500 रुपये तथा तृतीय विजेता को 5 हजार रुपये की नकद राशि सहित प्रमाण पत्र दिए जाएंगे। इच्छुक उम्मीदवार स्थानीय राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में जाकर 18 जनवरी 2022 सांय 4 बजे तक अपना आवेदन जमा करवा सकता है। आवेदन पत्र विभाग की वेबसाइट https://itiharyana.gov.in से डाऊनलोड किया जा सकता है।