देश के सबसे स्वच्छ शहरों में शुमार होगा हिसार : डॉ कमल गुप्ता


     हिसार, राजेन्द्र अग्रवालः शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डॉ कमल गुप्ता ने कहा कि हिसार शहर को देश का सर्वश्रेष्ठ स्वच्छ शहर बनाने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे। 15 दिनों में नगर निगम की एक टीम इंदौर शहर के स्वच्छता मापदंडों का आकलन करने के लिए वहां जाएगी।
शहरी स्थानीय निकाय मंत्री ग्रीन लेन सोसायटी व हमारा प्यार हिसार के सौजन्य से डाबड़ा चौक (ग्रीन बेल्ट) पर स्वच्छता अभियान को लेकर आयोजित किए गए कार्यक्रम को बतौर मुख्यातिथि संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम में नगर निगम आयुक्त अशोक कुमार गर्ग भी उपस्थित थे। डॉ कमल गुप्ता ने शहर को स्वच्छ बनाने के लिए जनप्रतिनिधियों, सामाजिक संगठनों, स्वयं सेवी संस्थाओं सहित आम नागरिकों से सहयोग करने की भी अपील की है। स्वच्छता अभियान की शत-प्रतिशत सफलता सुनिश्चित करने के लिए शहर के सभी नागरिकों को जागरूक होना होगा। शहर को स्वच्छ बनाने के लिए प्रत्येक व्यक्ति गली, सडक़, मोहल्ला तथा पार्क सहित सार्वजनिक स्थानों पर कचरा न ड़ालने का संकल्प लें। उन्होंने कहा कि अगले 6 महीने में हिसार को इंदौर के समकक्ष स्वच्छ शहर बनाने के लिए कारगर कदम उठाए जाएंगे। निगम की एक टीम इस कार्य के लिए अगले 15 दिनों में इंदौर शहर का दौरा कर स्वच्छता को लेकर वहां के निर्धारित मापदंडों का जायजा लेगी।
डॉ कमल गुप्ता ने कहा कि शहर के पार्कों के सौंदर्यीकरण को लेकर निगम द्वारा कार्यवाही की जा रही है। अगर कोई भी व्यक्ति पार्कों में पोस्टर चस्पा करेगा, तो निगम द्वारा सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। उन्होंने कार्यक्रम में नागरिकों को अपने घर का गीला व सूखा कचरा अलग-अलग रखने के लिए डस्टबिन व थैले भी वितरित किए। उन्होंने ग्रीन लेन हिसार व हमारा प्यार हिसार को अपने स्वैच्छिक कोष से 1-1 लाख रुपये देने की भी घोषणा की।
नगर निगम आयुक्त अशोक कुमार गर्ग ने कहा कि लोगों को पॉलीथिन के स्थान पर कपड़े के थैले का प्रयोग करना चाहिए। पॉलीथिन/प्लास्टिक के कारण एक गंदगी फैलने के साथ-साथ सिवरेज भी ब्लॉक हो जाते हैं। गंदगी के कारण अनेक प्रकार की बीमारियां पनपती हैं। शहर को एक मॉडल शहर बनाने के लिए प्रत्येक नागरिक को सकारात्मक सोच के साथ आगे आना होगा।
इस अवसर पर भाजपा जिला कोषाध्यक्ष तरुण जैन, अर्बन मंडल अध्यक्ष भूपेंद्र राघव, राकेश अग्रवाल, राजेंद्र जैन, सुशील खरींटा, सुभाष सैनी, राजेंद्र वर्मा, अन्ययन मित्तल, शम्मी नागपाल सहित शहर के अनेक गणमान्य नागरिक भी उपस्थित थे।