राज्य सरकार प्रदेश के युवाओं को पूरी पारदर्शिता के साथ उपलब्ध करवा रही है रोजगार : डॉ कमल गुप्ता


 हिसार, राजेन्द्र अग्रवालः   शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डॉ कमल गुप्ता ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश के युवाओं को पूरी पारदर्शिता के साथ रोजगार उपलब्ध करवा रही है। सरकार द्वारा डीसी रेट पर प्राथमिकता के आधार पर रोजगार देने के लिए हरियाणा कौशल रोजगार निगम का गठन किया गया है।
   वे स्थानीय कुम्हार धर्मशाला में उनके सम्मान में आयोजित किए गए समारोह को बतौर मुख्यातिथि संबोधित कर रहे थे। प्रदेश में युवाओं को मैरिट के आधार पर पूरी पारदर्शिता के साथ रोजगार दिया जा रहा है। इसी कड़ी में प्रदेश में डीसी रेट पर लगाए जाने वाले युवाओं के लिए राज्य स्तर पर हरियाणा कौशल रोजगार निगम का गठन किया गया है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में योजनाबद्घ ढंग से प्राथमिकता के आधार पर विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। लोगों को यातायात की बेहतर सुविधा मुहैया करवाने के लिए सडक़ों के साथ-साथ इंटरलोक टाइलों के माध्यम से गलियों का निर्माण किया जा रहा है। ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में सीएससी सेंटरों के माध्यम से जन्म, मृत्यु प्रमाण पत्र, मेरी फसल-मेरा ब्यौरा सहित राज्य सरकार की सभी योजनाओं का लाभ प्रदान किया जा रहा है।
शहरी स्थानीय निकाय मंत्री ने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार ने गत सरकारों के 33 हजार करोड़ रुपये के बिजली घाटे को शून्य करके उपभोक्ताओं को पर्याप्त मात्रा में बिजली मुहैया करवाने के लिए विभिन्न योजनाओं को शुरू किया गया है। उन्होंने कुम्हार धर्मशाला के विभिन्न कार्यों के लिए अपने स्वैच्छिक कोष से 5 लाख रुपये देने की घोषणा की। उन्होंने कुम्हार महासभा के पदाधिकारियों से कहा कि समाज के सामाजिक, सामुहिक एवं विकास कार्यों के लिए वे सदैव तत्पर रहेंगे।
इस अवसर पर पूर्व चेयरमैन करण सिंह रानोलिया विशिष्ट अतिथि के तौर पर तथा हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा के प्रतिनिधि के तौर पर रामचंद्र गंगवा उपस्थित थे। कार्यक्रम में राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक प्यारेलाल को भी समाज की ओर से स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कुम्हार महासभा के प्रधान शेर सिंह, महासचिव कृष्ण गंगवा, कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश बगला, पूर्व प्रधान हरिराम, पूर्व सरपंच घड़सी राम, मुकनाराम धतरवाल, वीरेंद्र कुमार, महिंद्र चेयरमैन, सत्यनारायण चावलिया, डॉ रमेश आर्य, भाल सिंह गंगवा, भगवाना गंगवा, नरेश नारनौद, राजमल हांसी, भरत सिंह हांसी, रामफल जालंधर, कृष्ण आईतान, महिंद्र गेदर, रमेश गेदर, भजनलाल शिकारपुर, बिजेंद्र गंगवा, रणजीत आदमपुर, राम कुमार जाखड़, फकीर चंद, सूरज भान घोड़ेला, चंद्रभान, चन्द्राराम गुरी, नागरमल गुरी, संजय सलेमगढ़, सुभाष ढाणी गारण, प्रेम सिंह, मनोहर लाल एमसी, संजू सुंडावास, जय सिंह, कैप्टन कृष्ण कुमार, बलजीत, रामकुमार राणोलिया व संदीप गंगवा सहित समाज के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।