मानसिक विकारों को दूर कर मानव को जीवन के सही मार्ग पर अग्रसर करती है श्रीमद्भागवत कथा : डिप्टी स्पीकर


हिसार, राजेन्द्र अग्रवालः   हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने कहा है कि श्रीमद्भागवत कथा के सुनने मात्र से मानव जीवन में सभी कष्ट समाप्त हो जाते हैं और शुभ कर्मों का उदय होता है। इसके श्रवण से मन शांत व स्थिर हो जाता है। वर्तमान समय में मानसिक दबाव, चिंता व भरम जैसी विपरीत परिस्थितियों में श्रीमद्भागवत कथा बेहद प्रासंगिक है।
वे गांव कैमरी में कृष्ण प्रणामी गौशाला में आयोजित भागवत कथा के समापन समारोह को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि हमें सांसारिक चकाचौंध को छोडक़र कुछ समय अवश्य प्रभु का स्मरण करने के लिए निकालना चाहिए। वेदों में कहा गया है, जो भी व्यक्ति भागवत कथा का आयोजन करता है और जो श्रवण करता है उसके सब पाप-कष्ट दूर हो जाते हैं। इस अवसर पर उन्होंने स्वामी राजदास जी महाराज से आशीर्वाद लिया। डिप्टी स्पीकर ने गौशाला का दौरा किया और सुविधाओं का जायजा लिया। समारोह में भरत सिंह सिहाग, अनिल गोदारा, बहन पवित्रा, जगत सिंह, रामदेव आर्य, करतार सिंह, हनुमान सिंह, विक्रम सिंह व सुरजीत सिंह सहित क्षेत्र के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।