हिसार, राजेन्द्र अग्रवालः सांझा मोर्चा के अध्यक्ष अनिल महला ने जिला प्रशासन से मांग की है कि जिले में रजिस्ट्री के साथ ही इंतकाल किया जाए। उन्होंने कहा कि इससे भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने में मदद मिलेगी।
इस संबंध में अनिल महला ने हिसार के अतिरिक्त उपायुक्त स्वपनिल रविन्द्र पाटिल को रजिस्ट्री के साथ ही इंतकाल करने की मांग ज्ञापन दिया। उन्होंने ज्ञापन में कहा है कि हरियाणा के मुख्य सचिव व तत्कालीन सचिव संजीव कौशल ने निर्देश भी जारी किए थे कि रजिस्ट्री होते ही तहसीलदार इंतकाल फीस जमा करवा कर इंतकाल की प्रति प्लाट धारक के घर डाक के माध्यम से भेजें। उन्होंने कहा कि हिसार तहसील कार्यालय में जहां संजीव कौशल के आदेशों की धज्जियां उड़ाई जा रही है वहीं भ्रष्टाचार करते हुए रजिस्ट्री धारकों को इंतकाल के लिए पटवारियों के चक्कर लगवाए जाते हैं ताकि रिश्वत ली जा सके। उन्होंने उपायुक्त, अतिरिक्त उपायुक्त एवं अन्य अधिकारियों से मांग की कि इस मामले में तुरंत संज्ञान लेकर सरकारी आदेशों की पालना करवाई जाए व तहसील कार्यालय में भ्रष्टाचार खत्म किया जाए।