पंजाब विधानसभा चुनाव में युवाओं का रहेगा अहम योगदान- *गौतम मान-

पठानकोट, संजय पुरी : आज एक प्रेस वार्ता के दौरान गौतम मान ने  बताया है कि जैसे-जैसे 2022 के चुनाव नजदीक आ रहे हैं, वैसे-वैसे नौजवानों का रुझान आम आदमी पार्टी की तरफ दिखाई दे रहा है क्योंकि पिछले समय में कांग्रेस सरकार ने जो नौजवानों के साथ झूठे वादे किए थे, उनके कारण इस बार युवाओं में काफी रोष पाया जा रहा है जिसका नुकसान कांग्रेस भाजपा अकाली दल को 2022 के चुनाव में हो सकता है और गौतम ने यह भी बताया है कि पूरे हिंदुस्तान में एक ही पार्टी आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल जी जो कहते हैं वही करते हैं और पंजाब के लोग पहले से ही इन पार्टियों से बहुत परेशान है और इसके इलावा पंजाब प्रधान भगवंत मान जी वो पहले से लोगों की सेवा में जुटे हुए हैं पूरे पंजाब में 13 संसद मेंबर है जिनमें से एक ही संसद मेंबर इकलौता, संसद मेंबर भगवंत मान लोगों की समस्याओं को संसद में उठाते हैं और इसके अलावा जो केजरीवाल जी ने एक ग्रंटी महिलाओं के लिए भी है, वह भी बहुत महत्वपूर्ण है जिसके चलते केजरीवाल जी ने महिलाओं को ₹1000 महीना देने को लेकर वादा किया है वह उस वादे को पूरा करने में सक्षम होंगे और सरकार बनने के अगले महीने ही महिलाओं के खाते में ₹1000 पढ़ जाएंगे और गौतम मान ने यह भी बताया है कि पूरे पठानकोट जिले में बबूती शर्मा जी जो कि उम्मीदवार है। पठानकोट हल्के से उनके लिए लोगों के रुझान बहुत अच्छे आ रहे हैं।