जिला जालोर राजस्थान, न्यूज़ रिपोर्टर लक्ष्मण भारती: रामसीन, जसवंतपुरा ब्लॉक के रामसीन क्षैत्र के सोमता गांव में एक मुन्ना भाई डाक्टर का ऐसा कारनामा सामने आया है जिसे सुनकर डाक्टर तो क्या चिकित्सा विभाग खूद हैरान हो जाएगा। मौसमी बीमारीयों सहीत कोविड जैसे संक्रमण के बढते ग्राफ से सरकार सख्ती बरती रही है लेकीन यंहा के झोलाछाप डाक्टरों के हौसलें इतने बुलंद है की सोमता गांव से अन्य एक गांव में ईलाज करने गए मुन्ना भाई ने अपनी फिस तीन हजार वसूली इतना ही नही ईलाज के नाम पर ना कोई जांच ना कोई परख केवल सामान्य भाषा में बुखार होने के नाम पर गुलकोज बोतल लगाकर कुछ इंजेक्शन मीला दिए गए। मरीज से अपनी फिस तीन हजार रुपए मांगी। पैसे ज्यादा होने के नाम पर बात करने पर मुन्ना भाई ने अपने क्लीनिक को छोड़कर आने की फीस ये ही बताई।