हिसार,राजेन्द्र अग्रवालः गत दिवस गांव भैरी अकबरपुर में एक मकान की छत गिरने तथा दूसरे मकान में आगजनी की घटना का राज्यमंत्री अनूप धानक ने स्वत संज्ञान लिया और नायब तहसीलदार को मौके का निरीक्षण करने के लिए भेजा।
राज्यमंत्री अनूप धानक के निर्देशानुसार आज उकलाना के नायब तहसीलदार रविंद्र शर्मा, कानूनगों हवा सिंह, राज्य मंत्री के छोटे भाई सतीश कुमार गांव भैरी अकबरपुर में पहुंचे और पीडि़त परिवार से मुलाकात की। पीडि़त संदीप कुमार ने बताया कि गत दिवस अचानक उनके मकान की छत गिर गई जिससे उनका मकान व मकान में रखा सामान पूरी तरह से तहस नहस हो गया। वही दूसरी घटना में कुलदीप कुमार के मकान में अचानक रात्रि में आगजनी की घटना घट गई। जिससे मकान में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। राज्यमंत्री अनूप धानक के निर्देशानुसार अधिकारियों ने पीडि़त परिवार को आश्वासन दिया कि प्रशासन की ओर से उनकी हर संभव मदद करने का पूरा प्रयास किया जाएगा।
इस मौके पर जेजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष कैप्टन छाजूराम, हल्का अध्यक्ष अनिल बालकिया, मास्टर बलराज खैरी, शेर सिंह बतरा, राधिका गोदारा, धूप सिंह थाकन, सुभाष भेरी, संदीप कुंडू, गुरुशरण सिंह, जयबीर नैन आदि मौजूद रहे।