हिसार,राजेन्द्र अग्रवालः डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने कहा कि ग्रामीण विकास राज्य सरकार की सर्वोच्य प्राथमिकता है और ग्रामीणों को सभी प्रकार की मूलभूत सुविधाएं उनके घर द्वार पर ही मुहैया करवाने के लिए सरकार पूरी तरह से वचनबद्ध है।
वे शनिवार को नलवा विधानसभा क्षेत्र के गांव आर्य नगर में जाट धर्मशाला में आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित कर रहे थे। इस अवसर पर उन्होंने गांव में जाट धर्मशाला के निर्माण कार्यों के लिए 11 लाख 87 हजार रूपये की राशि देने की भी घोषणा की। अपने सम्बोधन में डिप्टी स्पीकर ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों का पर्याप्त मात्रा में पेयजल मुहैया करवाने के लिए जल जीवन मिशन के तहत विभिन्न कार्य किए जा रहे है। मिशन के तहत गांवों के साथ लगती ढाणियों में भी लोगों को पेयजल मुहैया करवाया जाएगा। म्हारा गांव-जगमग गांव योजना के तहत ग्रामीणों को पर्याप्त मात्रा मेें बिजली उपलब्ध करवाने के लिए विभिन्न गांवों मेें कार्य प्रगति पर है। राज्य सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को बिजली, पेयजल, स्वास्थ्य सेवाएं, शिक्षा सहित सभी प्रकार की मूलभूत सुविधाएं प्राथमिक स्तर पर ही उपलब्ध करवाई जा रही है। इसके अलावा गांवों को लाल डोरा मुक्त करने की दिशा में स्वामित्व योजना के तहत भी तेज गति से कार्य जारी है।
उन्होंने कोविड-19 के दिन-प्रतिदिन बढते जा रहे मामलों के दृष्टिïगत सभी ग्रामवासियों से अपना वैक्सीनेशन करवाने की अपील की। इस मौके पर डिप्टी स्पीकर ने लोगों की समस्याओं को सुनते हुए संबंधित विभागों के अधिकारियों को इनका निराकरण प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर पूर्व चेयरमैन सतबीर वर्मा, अशोक मित्तल, इन्द्र सिंह ढांगी, बलवंत सिंह, रामनिवास, रामचन्द्र, निहाल सिंह, रिसाल सिंह, धर्मसिंह, शीशपाल, विनीत सहित अनेक ग्रामीण तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी भी उपस्थित थे।